भोपालमध्य प्रदेश

थाईलैंड में भोपाल की शिवांगी बनीं ग्लैमोन मिसेज इंडिया, रिलेशनशिप काउंसलर बनकर किए 1100 केसेस को डील; 80 साल का दंपति का रोका तलाक

प्रीति जैन, भोपाल। थाईलैंड के फुकेत आयोजित में 20 सितंबर को आयोजित ग्लैमोन मिसेज इंडिया (प्लस साइज) 2022 के ताज से भोपाल की शिवांगी पांडे को नवाजा गया है। देश भर से 60 सुंदरियों को हराते हुए उन्हें यह मिसेज इंडिया का ताज मिला। दो 28 वर्षीय बेटे और एक 18 वर्षीय बेटे की मां शिवांगी मल्टी टैलेंड हैं, वे इंटीरियर डिज़ाइनर होने के साथ ही रिलेशनशिप काउंसलर, गीतकार, इवेंट प्लानर भी हैं।

थाईलैंड में विजेताओं के साथ शिवांगी।

नेशनल राउंड में अर्द्धनारीश्वर का रूप किया प्रस्तुत

शिवांगी कहती हैं, फरवरी 2022 में मेरी कजिन दीप्ति शरद ने मेरा रजिस्ट्रेशन इस कॉन्टेस्ट के लिए कराया। बहन का ऑर्डर था कि पार्टिसिपेंट करना है तो मैं ऑडिशन में पहुंच गई और जैसी मैं हूं बिना बनावटीपन के वैसे ही प्रस्तुत हुई। मैंने दइया रे दइया डस गयो रे… गीत पर डांस किया और सिलेक्ट हुई। फिर अलग-अलग शूट हुए। 60 में से 42 प्रतिभागी भारत से थाईलैंड पहुंचे, वहां इंडियन ड्रेस राउंड, वेस्टर्न, इंडो-वेस्टर्न व नेशनल ड्रेस सहित कुछ 8 राउंड हुए। जिसमें से नेशनल राउंड में मैंने अर्द्धनारीश्वर का रूप प्रस्तुत किया।

शिवांगी कहती हैं, मेरी इस पूरी यात्रा में मेरे दोस्त अब्दुल कादिर अली का साथ महत्वपूर्ण रहा। शिवांगी के पति राजेश हेनरी मध्यप्रदेश शासन के आबकारी विभाग में अपर आबकारी आयुक्त के पद पर पदस्थ है।

फाइनल राउंड का रोचक सवाल…

महिलाएं दुनिया चलाए हो कैसा विश्व होगा, यह सवाल फाइनल राउंड में किया गया। मैंने कहा दुनिया में अमन-चैन होगा क्योंकि महिलाएं शांति चाहती हैं और सभी को एकता के सूत्र में बांधना जानती हैं।

थाईलैंड में 60 प्रतियोगियों के साथ शिवांगी।

खुद का प्रोडक्शन हाउस भी…

मेरा अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस द स्टार्स इंडिया भी है जिसके लिए मैं गीत लिखती हूं। हर्ष राजपूत, श्रेया कालरा और चेतना पांडे जैसे सेलेब्स वीडियो गीत में नजर आएंगे जो कि जल्दी रिलीज होगा।

1100 मामलों में से सिर्फ 4 में हुआ तलाक…

मैंने रीवा, उज्जैन और भोपाल में रहते हुए 1100 रिलेशनशिप केसेस को डील किया जिसमें से सिर्फ 4 में बात तलाक तक पहुंची बाकी में सभी कपल्स मेरी काउंसलिंग से वापस रिश्ते में जुड़ गए। एक केस हैं, जिसमें एक केस में 80 साल का दंपति का तलाक इसलिए हो रहा था। क्योंकि पति अपनी बहू को सपोर्ट करते थे, लेकिन जब उनकी पत्नी की काउंसलिंग की तो उन्हें समझ आया का वक्त के साथ बदलना होगा और बहू को उसके समय के हिसाब से रहने दें। यह तलाक नहीं हुआ और वे दोनों साथ हैं।

भोपाल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button