ताजा खबरव्यापार जगत

EPFO का बड़ा अपडेट : अब UPI और ATM से निकाल सकेंगे PF, 1 लाख तक होगा विड्रॉल

EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी राहत की खबर! जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को UPI और ATM के जरिए PF निकालने की सुविधा देने जा रहा है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा के अनुसार, मई 2025 के अंत या जून की शुरुआत से यह सर्विस शुरू हो सकती है।

PF निकासी में मिलेगी तेजी, हफ्तों का इंतजार खत्म

अभी तक EPFO मेंबर्स को ऑनलाइन क्लेम करने के बाद मंजूरी मिलने में हफ्तों का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन UPI और ATM के जरिए निकासी के बाद अब यह प्रक्रिया तत्काल हो सकेगी। मेंबर्स अपने PF बैलेंस की जांच कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसा निकाल सकेंगे।

1 लाख तक की निकासी तुरंत होगी संभव

नई सुविधा के तहत मेंबर्स अपने PF फंड से 1 लाख रुपए तक की निकासी UPI और ATM के माध्यम से कर सकेंगे। इसके लिए EPFO एक विशेष ATM कार्ड जारी करेगा, जिसे PF अकाउंट से लिंक किया जाएगा। इस कार्ड से सब्सक्राइबर्स सीधे ATM मशीन से अपने PF का पैसा निकाल सकेंगे।

PF निकासी के नियम और टैक्स संबंधी जानकारी

नौकरी जाने पर PF का 75% पैसा निकाल सकते हैं – यदि किसी कर्मचारी की नौकरी छूट जाती है, तो वह एक महीने बाद अपने PF अकाउंट से 75% राशि निकाल सकता है। बाकी 25% रकम दो महीने बाद निकाली जा सकती है।

इनकम टैक्स का नियम

  • यदि कर्मचारी 5 साल की सेवा पूरी करने के बाद PF निकालता है, तो उस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
  • यदि 5 साल से पहले 50,000 रुपए से अधिक की निकासी होती है, तो 10% TDS कटेगा।
  • अगर पैन कार्ड नहीं है तो 30% TDS कटेगा, लेकिन फॉर्म 15G/15H सबमिट करने पर TDS में छूट मिल सकती है।

EPFO ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर किया मजबूत

EPFO ने निकासी प्रक्रिया को आसान और तेज करने के लिए 120 से ज्यादा डेटाबेस को इंटीग्रेट किया है। इससे क्लेम सेटलमेंट का समय घटाकर केवल तीन दिन कर दिया गया है, और अब 95% से अधिक दावे ऑटोमेटेड हो चुके हैं।

EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी सुविधा

यह नई सुविधा EPFO मेंबर्स को फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी देगी और निकासी प्रक्रिया को और आसान बनाएगी। अब जरूरत पड़ने पर मेंबर्स बिना किसी देरी के अपने PF फंड तक पहुंच बना सकेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button