क्रिकेटखेल

IND vs ENG : टीम इंडिया को बड़ा झटका… इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी को हुआ कोरोना

भारतीय टीम इन दिनों तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। इस बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में अब अश्विन यूनाइटेड किंगडम के लिए टीम के साथियों के साथ रवाना नहीं हो सके।

क्या अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल पाएंगे ?

रविचंद्रन अश्विन ‘पांचवां टेस्ट’ खेलेंगे या नहीं इस पर अभी संशय बरकरार है। वह अभी क्वारंटाइन हैं और सभी प्रोटोकॉल आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद ही टीम में शामिल होंगे। बता दें कि भारतीय टीम 16 जून को यूके के लिए रवाना हुई थी।

जल्द ठीक होने की उम्मीद!

BCCI सूत्रों के मुताबिक, अश्विन टीम के साथ यूनाइटेड किंगडम नहीं गए हैं। जाने से पहले ही उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ, जिसमें वे संक्रमित पाए गए। सूत्र ने उम्मीद जताई है कि वे एक जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले ठीक हो जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : सीरीज ड्रॉ होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने खोला बड़ा राज, जानें क्या कहा

संबंधित खबरें...

Back to top button