
वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को है और इसकी तैयारी के लिए गिफ्ट स्टोर्स व ब्रांड्स ने पूरी तैयारी कर रखी है। वेलेंटाइन गिफ्ट के रूप में खासतौर पर एग्जॉटिक चॉकलेट व गिफ्ट हैंपर्स तैयार करवा जा रहे हैं क्योंकि चॉकलेट सभी की फेवरेट होती है। वहीं डायमंड, गोल्ड व सिल्वर में लाइट वेट ज्वेलरी में हार्ट से लेकर कई सारे शेप्स में चेन व पेंडेंट पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा कई ब्यूटी ब्रांड्स ने स्किन केयर वेलेंटाइन बॉक्स लॉन्च किए हैं जिसमें लव वन्स के लिए उनकी पसंद की फ्रेगनेंस के साथ स्किन केयर टूल्स व प्रोडक्ट्स शामिल किए हैं। गर्ल्स व बॉयज दोनों के लिए यह हैंपर लॉन्च किए गए हैं। इसके अलावा गिफ्टिंग के लिए ईयरबड्स और स्पीकर्स भी पसंद किए जा रहे है। गैजेट्स भी गिफ्टिंग में पसंद बने हुए हैं, जिन्हें ऑफलाइन- ऑनलाइन ले सकते हैं।
स्किन केयर हैंपर
वेलेंटाइन डे के लिए कई स्किन केयर व ब्यूटी ब्रांड्स ने अपने गिफ्ट हैंपर लॉन्च किए हैं, जिसमें स्किन केयर रेंज व परफ्यूम शामिल हैं। गर्ल्स व बॉयज दोनों के लिए इन्हें लॉन्च किया गया है, इनकी कीमत 10000 रुपए तक है।
रिस्ट वॉच के साथ चेन
वेलेंटाइन लव बॉक्स के अंदर रिस्च वॉच और मैच करती चेन या ब्रेलसेट कस्टमाइज्ड करा सकते हैं। इनकी कीमत 5000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक है।
चॉकलेट गिफ्ट हैंपर
चॉकलेट गिफ्ट हैंपर्स की बात करें तो यह 1000 रुपए से लकेर 5000 रुपए तक की कीमत में हैं। इनके डिजाइनर बॉक्स और एग्जॉटिक चॉकलेट फ्लेवर इसे खास बनाते हैं।
लव यू बॉक्स
20 रीजन वाय आई लव यू बॉक्स में वुडन हार्ट शेप मैसेज कार्ड होते हैं जो कि पार्टनर को फील कराते हैं वे क्यों खास है। इसकी कीमत 350 से लेकर 1000 रुपए तक है।
डायमंड-गोल्ड ज्वेलरी
ज्वेलरी ब्रांड्स ने वेलेंटाइन डे लिए डायमंड रिंग, चेन और ब्रेसलेट लॉन्च किए हैं। फिंगर रिंग 2 ग्राम के वजन से शुरू हैं तो वहीं ब्रेसलेट 5 ग्राम के वजन से शुरू हैं।