
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सीएम ने कहा कि जनता की कठिनाइयों को देखते हुए मध्यप्रदेश के 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का कोविड काल का 6400 करोड़ रुपए का बिजली बिल माफ किया जाएगा। वहीं विधायक निधि 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ की गई।
जनता की कठिनाइयों को देखते हुए मध्यप्रदेश के 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का कोविड काल का 6400 करोड़ रुपए का बिजली बिल माफ किया जाएगा : CM pic.twitter.com/6oYaGFkdTQ
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 14, 2022
सीएम ने कही ये बात
सीएम ने कहा कि 48 लाख उपभोक्ताओं ने समाधान योजना के अंतर्गत 189 करोड़ रुपए जमा किए थे। ऐसे सभी उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए हम निर्णय ले रहे हैं कि उनके द्वारा जमा राशि आगे के बिजली के बिलों में समायोजित कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : जबलपुर विमान हादसे में पायलट की गलती सामने आई, एयरपोर्ट अथॉरिटी को क्लीन चिट
किसानों का बकाया ब्याज भरेगी सरकार
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसियों की अधूरी, झूठी कर्ज माफी ने जिन किसानों को डिफॉल्टर बनाया था, उनके कर्ज का बकाया ब्याज भरने का फैसला हमने लिया है। यह सिर्फ ब्याज भरने की बात नहीं है, किसानों के सम्मान की बात है। उनके स्वाभिमान की बात है। हम उन्हें उनका सम्मान और स्वाभिमान लौटा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : शराब दुकान में तोड़फोड़ मामला : उमा भारती ने CM शिवराज को लिखी चिट्ठी, पढ़िए