अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

America Shooting : मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में फायरिंग, 3 की मौत; संदिग्ध आरोपी फरार

वॉशिंगटन। अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में सोमवार देर रात फायरिंग हुई है। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 5 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद संदिग्ध आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने जारी किया अलर्ट

पुलिस ने लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा है। एहतियात के तौर पर 30 फायरट्रक, एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को कैंपस के बाहर तैनात किया गया है। 48 घंटों तक कैंपस में होने वाली सारी एक्टिविटीज को कैंसिल कर दिया गया है।

संदिग्ध की स्कैच के आधार पर तलाश जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग की घटना के बाद कैंपस की कई बिल्डिंग खाली कराई जा चुकी हैं। पुलिस ने संदिग्ध का स्कैच जारी कर बताया कि उसकी हाइट छोटी है और उसने चेहरे को मास्क से ढका हुआ है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका : आयोवा के एक स्कूल में फायरिंग, 2 छात्रों की मौत; 3 संदिग्ध गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button