
नेशनल डेस्क, पीपुल्स अपडेट। अहमदाबाद में इंडिगो के एक प्लेन का पिछला हिस्सा लैंडिंग के दौरान रनवे से टकरा गया। हालांकि इस घटना के बाद विमान सुरक्षित रनवे पर उतर गया और किसी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई है। गुरूवार को यह हादसा उस समय हुआ जब इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6E6595 बेंगलुरू से दोपहर लगभग सवा दो अहमदाबाद पहुंची। रनवे पर उतरते यह घटना हुई। विमानन की भाषा में इसे टेल स्ट्राइक कहा जाता है।
विमान को किया ग्राउंड, जांच के आदेश जारी
इस हादसे के बाद सभी इमर्जेंसी वाहनों के साथ एयरपोर्ट कर्मी फ्लाइट तक पहुंचे और सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतारकर प्लेन को ग्राउंड कर दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो को जांच के आदेश दे दिए हैं।
#ब्रेकिंग: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान #इंडिगो के प्लेन के पिछला हिस्सा रनवे से टकराया, कोई हताहत नहीं, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश, बेंगलुरू से अहमदाबाद आ रही थी फ्लाइट,
#Ahmedabad #IndigoAirline #DGCA #PeoplesUpdate @IndiGo6E #Flight pic.twitter.com/qmp4RWMJud— Peoples Samachar (@psamachar1) June 15, 2023
ये है इंडिगो द्वारा जारी ऑफिशियल प्रेस रिलीज
IndiGo flight 6E6595, operating from Bengaluru to Ahmedabad experienced a tail strike while landing in Ahmedabad. The aircraft was declared grounded at Ahmedabad airport for necessary assessment and repairs. The incident is under investigation by relevant authorities
(बेंगलुरु से अहमदाबाद के लिए संचालित इंडिगो की उड़ान 6E6595 ने अहमदाबाद में उतरते समय टेल स्ट्राइक का अनुभव किया। आवश्यक आकलन और मरम्मत के लिए विमान को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया। संबंधित अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है)
IndiGo plane suffers tail strike while landing at Ahmedabad airport, probe ordered
Read @ANI Story | https://t.co/a8BmXjGyET#IndiGo #AhmedabadAirport pic.twitter.com/VIjMNql2I8
— ANI Digital (@ani_digital) June 15, 2023
चार दिन में दूसरी टेल स्ट्राइक
इंडिगो के एक विमान में विगत 11 जून को ऐसी ही घटना हुई थी। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय जमीन से टकरा गया था। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E6183 ए321 नियो एयरबस उस समय कोलकाता से दिल्ली आकर लैंड हो रही थी। जिसमें विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया था।