
चीन के विदेश मंत्री किन गेंग को मंगलवार को पद से हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किन पिछले एक महीने से लापता हैं। वे दिसंबर 2022 में चीन के विदेश मंत्री बने थे। चीन की शीर्ष विधायिका ने आपराधिक कानून संशोधन के मसौदे और आधिकारिक नियुक्ति और निष्कासन पर निर्णय की समीक्षा के लिए आज एक सत्र बुलाया, जिसमें यह फैसला सुनाया गया। ऐसा माना जा रहा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग जल्द ही मा झाओक्सू को नया विदेश मंत्री बना सकते हैं।
आज की अन्य खबरें…
दिल्ली में एक मकान के छज्जे का बड़ा हिस्सा गिरा, महिला और उसके 3 साल के बेटे की मौत
दिल्ली में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक मकान के छज्जे का बड़ा हिस्सा गिरने से महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है, उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। यह हादसा कैसे हुआ, फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1683786229723312129?s=20
मिजोरम में विस्फोटक मिलने का मामला, NIA ने म्यांमार नागरिक समेत 3 को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मिजोरम में विस्फोटकों, हथियारों और गोला-बारूद की जब्ती से संबंधित एक मामले में तलाशी अभियान चलाया। जिसमें म्यांमार के एक नागरिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एनआईए के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में म्यांमार का नागरिक हेनरी सियांगनुना(48) और स्थानीय निवासी जे रोहलुपुइया(55) एवं सी लालडिनसागा(43) है। इन्हें आइजोल में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी पिछले वर्ष दर्ज मामले में इनकी हिरासत की मांग करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो छापे चम्फाई जिले और एक-एक छापा आइजोल तथा लांग्टलाई जिले में मारा गया। विस्फोटकों और हथियारों की चोरी के साथ-साथ तस्करी से जुड़े संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की गई, जो इन्हें मिजोरम से म्यांमार भेजते थे। छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई। बता दें कि यह मामला पिछले वर्ष का है जब एक मई को सेना की असम राइफल्स इकाई ने आईजोल के कुलिकावन इलाके से विस्फोटकों और बंदूकों से भरे दो छोटे ट्रकों को जब्त किया था।
कश्मीर के बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, टारगेट किलिंग के लिए इकट्ठा कर रहे थे हथियार
जम्मू-कश्मीर। कश्मीर के बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों को सेना द्वारा गिरफ्तार किया गया है। कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों के नाम दायेम मजीद खान और उबैर तारिक हैं। दोनों आतंकी क्रेरी गांव में एक बस स्टॉप पर खड़े थे। आतंकवादियों के कब्जे से दो चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस, 1 आईडी कार्ड और एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी बरामद की गई है। दोनों ने लश्कर से जुड़े होने की बात कबूल की और कहा कि वे टारगेट किलिंग के लिए हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा कर रहे थे।
महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस का ब्रेक फेल, अनियंत्रित होकर पलटी; 10 यात्री घायल
मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के घाट खंड में मंगलवार सुबह राज्य परिवहन निगम की एक बस पलट गई। इस हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। घटना सुबह करीब पौने 10 बजे की बताई जा रही है। जब बस 56 यात्रियों को लेकर बुलढाणा से मल्कापुर की ओर जा रही थी। बस जब पर्वतीय राजूर घाट खंड से गुजर रही थी, तभी अचानक इसका ब्रेक फेल हो गया और वाहन पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की थी।