राष्ट्रीय

Vice President Election : उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को होगा चुनाव, उसी दिन जारी होंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे। उसी दिन नतीजे आएंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 5 जुलाई को जारी होगी। 19 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं 22 जुलाई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

11 अगस्त को समाप्त हो रहा है वेंकैया नायडू का कार्यकाल

देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इससे पहले देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। ऐसे में अब हर किसी की नजर राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी टिक गई है।

संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार मौजूदा उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने के पहले नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

कैसे होता है उपराष्ट्रपति चुनाव ?

उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मंडल यानी इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति से होता है। दोनों सदनों के सदस्य इसमें हिस्सा लेते हैं और हर सदस्य केवल एक वोट ही डाल सकता है। राष्ट्रपति चुनाव में चुने हुए सांसदों के साथ विधायक भी मतदान करते हैं, लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही वोट डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका, बिहार AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button