ताजा खबरराष्ट्रीय

सीनियर IAS तुहिन कांत पांडे बने नए वित्त सचिव, टीवी सोमनाथन की लेंगे जगह; FM सीतारमण की टीम का रहे हैं अहम हिस्सा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सीनियर ब्यूरोक्रेट तुहिन कांत पांडे को नया वित्त सचिव (फाइनेंस सेक्रेटरी) नियुक्त किया है। केंद्र सरकार की तरफ से शनिवार (7 नवंबर) को आदेश जारी किया गया। तुहिन कांत पांडे इन्वेस्ट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (DIPAM) के सचिव रह चुके हैं।

वित्त मंत्रालय में आने से पहले उन्होंने अपने गृह कैडर ओडिशा में प्रमुख सचिव के रूप में काम किया है। इससे पहले वित्त सचिव पद पर सीनियर IAS अधिकारी टीवी सोमनाथन थे। उन्हें कैबिनेट सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

1987 बैच के IAS अधिकारी हैं पांडे

तुहिन कांत पांडे 1987 बैच के ओडिशा काडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें सरकार के सबसे वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट में एक गिना जाता है। वे अभी निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन (Department of Investment and Public Asset Management) के सचिव के रूप में काम कर रहे हैं।

कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर तुहिन कांड पांडे की नियुक्ति की जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि, केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उन्हें फाइनेंस सेक्रेटरी नियुक्त करने की मंजूरी दी है।

टीवी सोमनाथन के जाने से खाली हुआ पद

पिछले महीने टीवी सोमनाथन को कैबिनेट सेक्रेटरी बना दिया गया था, जिससे फाइनेंस सेक्रेटरी का पद खाली हो गया था। उन्होंने राजीव गौबा का स्थान लिया था। परंपरा के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ सचिव को वित्त सचिव के रूप में नामित किया जाता है। जिसके बाद अब ये पद तुहिन कांत पांडे को दिया गया है। तुहिन कांत पांडे ने अक्टूबर 2019 में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सविच पद का कार्यभार संभाला था।

फाइनेंस सेक्रेटरी का पद वित्त मंत्रालय में काफी पावरफुल माना जाता है। यह वित मंत्रालय का सबसे सीनियर सेक्रेटरी पद होता है। मतलब तुहिन कांत पांडेय अब वित मंत्रालय के सबसे पावरफुल ब्यूरोक्रेट बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Serial Killer Women : इन तीन महिलाओं के पास था दुनिया का सबसे खतरनाक जहर… खुलासा होने के बाद पुलिस के उड़े होश

संबंधित खबरें...

Back to top button