ताजा खबरराष्ट्रीय

Mann Ki Baat : पीएम का चुनावी इशारा, बोले 3 महीने बाद “111 नंबर” से फिर शुरू होगी मन की बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 110वें एपिसोड के जरिए ये साफ कर दिया कि अगले माह देश में आचार संहिता लग सकती है। इससे ये संभावना प्रबल हो गई है कि इस बार की लोकसभा चुनाव की सारी प्रक्रिया अप्रैल और मई महीने में निपट जाएगी। PM ने संबोधन में कहा कि कहा कि राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए आचार संहिता के कारण तीन महीने तक ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि मन की बात रुक रहा है, लेकिन देश की उपलब्धियां नहीं रुक रहीं।

ड्रोन दीदी से की बात, फर्स्ट टाइम वोटर्स पर फोकस

मन की बात में प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति की चर्चा की और कहा कि कुछ वर्ष पहले तक किसी ने सोचा तक नहीं था कि गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी। आज गांव-गांव में ड्रोन दीदी की चर्चा है। मोदी ने कार्यक्रम के दौरान सीतापुर की एक ड्रोन दीदी से बात भी की। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटर बने युवाओं से अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

इंफ्लुएंसर से भी अपील

मोदी ने देश के इंफ्लुएंसर से भी वोटर्स को मोटिवेट करने के लिए नए नए तरीके से कैंपेन चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि खेल, फिल्म, साहित्य य़ा किसी भी अन्य सब्जेक्ट से जुड़े प्रोफेशनल, इंस्टाग्राम और यूट्यूब इंफ्लुएंसर भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और फर्स्ट टाइम वोटर्स को मोटिवेट करें। इसके साथ ही मोदी ने कहा इंडियन यूथ अब कंटेंट क्रिएशन में धमाल मचा रहा है। किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको आज का यूथ कंटेंट शेयर करते हुए मिल जाएगा। टूरिज्म, सोशल कॉज, पब्लिक पार्टिसिपेशन, ट्रेवल एंड जर्नी से जुड़े तरह-तरह के कंटेंट अब सोशल मीडिया पर मौजूद हैं और इनमें भारतीयों का बोलबाला है।

पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए भी दिया मैसेज

पीएम मोदी ने मन की बात में जल संरक्षण का भी जिक्र किया और बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग से पानी को बचाया और रिसाइकल किया जा सकता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि अब वन्य जीवों के संरक्षण के लिए टेक्नोलॉजी का खूब उपयोग हो रहा है। उन्होंने देश में टाइगर की संख्या बढ़ाने का उदाहरण देते हुए महाराष्ट्र के चंद्रपुर टाइगर रिजर्व का जिक्र किया, जहां बाघों की संख्या 250 से ज्यादा हो गई है। उन्होंने ये भी बताया कि चंद्रपुर जिले में इंसान और बाघों के बीच आए दिन होने वाले संघर्ष को रोकने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भी मदद ली जा रही है।

22 भारतीय और 11 विदेशी भाषाओं में होता है प्रसारण

पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तो, फारसी, दारी और स्वाहिली जैसी भाषाएं शामिल हैं। मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक सेंटर द्वारा की जाती है।

ये भी पढ़ें-Mann ki Baat : नारी शक्ति के नाम रहा साल का पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम, 109वें एपिसोड में PM मोदी ने राम मंदिर और अंगदान समेत कई विष्यों पर की चर्चा

संबंधित खबरें...

Back to top button