
जबलपुर। हिंदू धर्म के सर्वोच्च धर्माचार्य जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने संसद में राहुल गांधी के द्वारा हिन्दुओं को हिंसक कहने के मामले में उनका बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कहा उनके बयान को तोड़-मरोड़कर व अधूरा बताया जा रहा है। हमने उनका पूरा बयान सुना है जिसके हिसाब से उन्होंने हिन्दुओं को हिंसक कतई नहीं कहा है।
ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य ने कहा है कि इस मामले में अपराध हुआ है और जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। इस मामले में शंकराचार्य ने कुछ मीडिया संस्थानों को भी दोषी बताया है जो इस बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत कर चुके हैं।