अन्यखेलताजा खबर

Vinesh Phogat Love Story : नौकरी के समय हुआ प्यार, एयरपोर्ट पर की सगाई, शादी में लिए 8 फेरे

पेरिस ओलिंपिक 2024 में डिसक्वालीफिकेशन और फिर संन्यास को लेकर विनेश फोगाट सुर्खियों में बनी हुई हैं। विनेश ने अपने जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखें, लेकिन एक शख्स है जो उनके साथ परछाईं की तरह खड़ा रहा और वो हैं उनके पति सोमवीर। मैच के दौरान सोमवीर हमेशा विनेश को चीयर करते नजर आते हैं।

पहले दोस्ती, फिर प्यार

इंडियन रेलवे में नौकरी करते हुए 2011 में दोनों की पहली मुलाकात हुई। इसी सिलसिले में कई बार मिलते रहते थे। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई। हालांकि, शुरू में दोनों की ज्यादा बात नहीं होती थी। लेकिन, समय के साथ धीरे-धीरे दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। फिर दोनों की डेटिंग शुरू हो गई।

एयरपोर्ट पर की थी सगाई

सोमवीर ने विनेश को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर प्रपोज किया और फिर अंगूठी पहना दी। ऐसा तब हुआ था, जब विनेश इंडोनेशिया में हुए 2018 एशियन गेम्स से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी थीं।

शादी में लिए 8 फेरे

विनेश ने सोमवीर से 2018 में शादी की थी। खास बात यह है कि दोनों ने अपनी शादी में 7 नहीं बल्कि 8 फेरे लिए थे। उनका 8वां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ’ को समर्पित था। शादी से पहले विनेश और सोमवीर की लंबी जान-पहचान थी। ये दोनों 7 साल से रिलेशनशिप में थे।

अयोग्य करार होने के बाद लिया संन्यास

पेरिस ओलिंपिक 2024 में कुश्ती टूर्नामेंट के फाइनल से ठीक पहले विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इसके बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने एक्स पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।”

दरअसल, विनेश को 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का फाइनल मुकाबला का खेलना था, लेकिन उनका वजन निर्धारित वजन से 100 ग्राम अधिक था। जिसके कारण उन्हें मुकाबले से डिसक्वालीफाई कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- ‘नियम तो नियम हैं, अब कुछ नहीं हो सकता…’ रेसलर विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने पर बोले UWW चीफ

संबंधित खबरें...

Back to top button