ताजा खबरराष्ट्रीय

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के संपर्क में थे आरोपी, वारदात से पहले कई बार की शूटिंग की प्रैक्टिस

मुंबई। महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर्स ने घटना को अंजाम देने से पहले कम से कम पांच बार शूटिंग की प्रैक्टिस की थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान खुलासा किया है कि 3 संदिग्ध शूटर्स ने मर्डर से पहले लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई से बात की थी। सारी बातें स्नैपचैट के जरिए की गई। अनमोल अमेरिका और कनाडा से आरोपियों से कॉन्टैक्ट करता था। गैंग ने हत्या के पीछे का कारण बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बताया था।

जंगल में की शूटिंग की प्रैक्टिस

जांच में सामने आया कि शूटर्स ने करजत-खोपोली रोड के पास जंगल में सितंबर महीने में निशानेबाजी की प्रैक्टिस की थी। रायगढ़ जिले के एक झरने के पास पेड़ों को निशाना बनाकर 5 से 10 राउंड फायर किए गए। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने यूट्यूब से गोली चलाना सीखा था। वे संपर्क करने के लिए फोन कॉल का इस्तेमाल नहीं करते थे, बल्कि सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट से संपर्क करते थे।

रेकी के बाद की गई बाबा की हत्या

वारदात से पहले शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी के घर और ऑफिस की करीब पांच बार रेकी की थी। हालांकि, वे बाबा सिद्दीकी को नहीं जानते थे। इस बीच, हरीश नाम का एक शख्स मिडिलमैन की भूमिका में था, जिसने शूटर्स को लगातार निर्देश दिए। कई बार बिना हथियार के भी शूटर्स ने सिद्दीकी के घर के आसपास घूमकर निगरानी की ताकि किसी को उन पर शक न हो। रेकी का यह सिलसिला लगभग तीन महीने तक चला।

हत्या के लिए मिले थे 2 लाख रुपए

इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए शूटर्स को दो लाख रुपए मिले थे। उन लोगों ने आपस में 50-50 हजार रुपए बांट लिए। क्राइम ब्रांच ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से दो मुख्य शूटर और हथियार सप्लायर शामिल हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम अब भी फरार है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि इस साजिश का कारण सलमान खान से जुड़ा हुआ है। 12 अक्टूबर को मुंबई के निर्मल नगर इलाके में बाबा सिद्दीकी पर उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर तीन शूटर्स ने गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Rewa Regional Industry Conclave : सीएम ने किया रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ, प्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा

संबंधित खबरें...

Back to top button