राष्ट्रीय

Beating The Retreat : बारिश के बीच दिल्ली में बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी, सैन्य बैंड ने किया मंत्रमुग्ध; रोशनी से जगमगाया कर्तव्य पथ

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर रविवार को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ ही गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का औपचारिक समापन हो गया। इस खास मौके पर तीनों सेनाओं के बैंड ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने 29 मनोरम धुनें बजाईं। धुनों ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ उतारा गया। इस मौके पर दिल्ली की सभी प्रमुख इमारतें रंग- बिरंगी रोशनी से जगमग की गईं।

सेरेमनी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। दिल्ली में भारी बारिश के बावजूद सेरेमनी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो हुआ

इस दौरान देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो भी हुआ, जिसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल थे। विजय चौक पर भव्य कार्यक्रम के दौरान नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के फ्रंट एंड पर पहली बार 3D एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन के जरिए रंग-बिरंगी रोशनी से विभिन्न आकृतियां प्रदर्शित की गईं।

बीटिंग द रिट्रीट में मोहक धुनें बजाई

‘बीटिंग द रिट्रीट’ में पहली बार 3-डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन का आयोजन किया जाएगा। समारोह सामूहिक बैंड की ‘अग्नीवीर’ धुन के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड ‘अल्मोड़ा’, ‘केदारनाथ’, ‘संगम दूर’, ‘क्वींस ऑफ सतपुरा’, ‘भागीरथी’, ‘कोंकण सुंदरी’ जैसी मोहक धुनें बजाई गईं। भारतीय वायु सेना के बैंड ‘अपराजेय अर्जुन’, ‘चरखा’, ‘वायु शक्ति’, ‘स्वदेशी’ की धुन बजाई, जबकि भारतीय नौसेना का बैंड ‘एकला चलो रे’, ‘हम तैयार हैं’ और ‘जय भारती’ की धुनें बजाईं। भारतीय सेना के बैंड ने ‘शंखनाद’, ‘शेर-ए-जवान’, ‘भूपाल’, ‘अग्रणी भारत’, ‘यंग इंडिया’, ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘ड्रमर्स कॉल’ और ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की धुन बजाई।

बारिश के बीच सैन्य बैंड ने किया मंत्रमुग्ध

राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बीच दिल्ली के विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सैन्य बैंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। देखें VIDEO…

हर साल होती है बीटिंग रिट्रीट

हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह आयोजित किया जाता है। यह चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन के तौर पर आयोजित किया जाता है। इस समारोह में शानदार कलाओं और रंगों को प्रस्तुत किया जाता है। राज्यों में भी इस समारोह का आयोजन होता है।

ये भी पढ़ें: Beating Retreat Ceremony: भारत माता की जय… वंदे मातरम से गूंजा अटारी-वाघा बॉर्डर, VIDEO देख गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

ये भी पढ़ें: बीटिंग रिट्रीट समारोह : विजय चौक पर कल होगा देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, 3,500 मेक इन इंडिया ड्रोन होंगे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button