
टोरंटो। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो शादी के 18 साल बाद अलग हो रहे हैं। बुधवार को जस्टिन और सोफी दोनों ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर इसकी घोषणा की। दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए बयान में कहा कि, उन्होंने लंबी और कठिन बातचीत के बाद यह निर्णय लिया है। वहीं पीएम ऑफिस की तरफ से जारी एक बयान में भी कहा गया है कि, दोनों ने लीगल सेपरेशन एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।
जस्टिन ट्रुडो ने साल 2005 में सोफी ग्रिगोरी से शादी की थी। उनके तीन बच्चे हैं। इनमें 15 वर्षीय जेवियर, 14 वर्षीय एला-ग्रेस और 9 वर्षीय हैड्रियन शामिल हैं।
ट्रूडो के पिता ने भी पीएम रहते लिया था तलाक
कनाडा में प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए पत्नी से अलग होने की घोषणा करने वाले ट्रूडो दूसरे प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले उनके पिता और पूर्व PM पियरे ट्रूडो भी 1979 में अपनी पत्नी मार्गरेट से अलग हो गए थे। 1984 में दोनों का तलाक हो गया था।
अगले हफ्ते वैकेशन पर ट्रूडो परिवार
पीएम ऑफिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि, अलग होने के बाद दोनों का फोकस बच्चों की परवरिश पर होगा। अगले हफ्ते ट्रूडो परिवार एक वैकेशन पर भी जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक हो जाने के बाद दोनों के पास बच्चों की जॉइंट कस्टडी रहेगी।
कनाडा के 23वें पीएम हैं ट्रुडो
जस्टिन पियरे जेम्स ट्रुडो एक कनाडाई राजनेता और पूर्व शिक्षक हैं, वे नवंबर 2015 में कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री बने थे। कनाडा के इतिहास में ट्रुडो दूसरे सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं, उनसे पहले क्लार्क थे। ट्रुडो अप्रैल 2013 से लिबरल पार्टी के नेता हैं। उनके पिता पियरे ट्रुडो भी कनाडा के प्रधानमंत्री थे। कनाडा के प्रधानमंत्री बनने वाले पिता–पुत्र की यह पहली जोड़ी है। शादी के अगले साल 2006 में ट्रूडो को यूथ रिन्यूवल पर लिबरल पार्टी के टास्क फोर्स के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।