
उज्जैन। ठेला व्यापारी के आत्महत्या मामले को लेकर मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों ने खारा कुआं थाने का घेराव करते हुए दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और मृतक की पत्नी को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
पत्नी को नगर निगम में स्थाई नौकरी की मांग
बता दें कि 2 दिन पहले छत्री चौक क्षेत्र में राखी का ठेला लगाने वाले अब्दालपुरा निवासी राम बॉम्बी नामक ठेला व्यापारी ने नगर निगम कर्मी की ज्यादाती से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। तभी से मृतक के परिजन न्याय दिला जाने की मांग को लेकर गुहार लगा रहे थे। जिनके समर्थन में मंगलवार को विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए। जिन्होंने खारा कुआं थाने का घेराव करते हुए दोषियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने और मृतक की पत्नी को नगर निगम में स्थाई नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
#उज्जैन में ठेला व्यापारी आत्महत्या को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने किया खारा कुआं थाने का घेराव, दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और मृतक की पत्नी को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, देखें VIDEO@ChouhanShivraj @MPPoliceDeptt #Ujjain #PeoplesUpdate @collectorUJN… pic.twitter.com/JyZUpEbvQ4
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 29, 2023
एडीएम और एडिशनल एसपी पहुचं मौके पर
घेराव की खबर लगते ही एडीएम अनुकूल जैन और एडिशनल एसपी जयंत राठौर मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। सीएसपीओपी मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया जाएगा।
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- VIDEO : सावन की आखिरी सवारी निकली, बाबा महाकाल ने रुद्रेश्वर स्वरूप में दिए दर्शन, प्रजा ने किया राजा का स्वागत