जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म, जनसभा के बाद नहीं भर पाया उड़ान, होटल में गुजारेंगे रात

शहडोल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में चुनाव प्रचार के लिए आए थे। इस दौरान  राहुल का हेलीकॉप्टर फ्यूल कम होने की वजह से उड़ान नहीं भर सका। दरअसल, राहुल गांधी एमी के शहडोल में चुनाव प्रचार के लिए आए थे। उन्हें यहां से एक जनसभा को संबोधित कर रवाना होना था, लेकिन उनका हेलिकॉप्टर फ्यूल की कमी के कारण उड़ान नहीं भर पाया। अब वे आज रात शहडोल में ही रुकेंगे। वे एक निजी होटल में रुके हैं। यहां से कल सुबह रवाना होंगे।

जबलपुर से मंगाया जा रहा है फ्यूल

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शहडोल से चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। यहां उन्होंने मंडला और शहडोल लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद जब वह वापस जा रहे थे तो फ्यूल की कमी के कारण उड़ान नहीं भर पाया। अब जबलपुर से फ्यूल मंगाया गया है। वहीं, मौसम खराब होने की वजह से इसे आने में देरी होगी जिसके वजह से उन्हें आज की रात शहडोल में ही रात बितानी पड़ेगी। उन्हें सूर्या इंटरनेशनल होटल में ठहराया गया। वहीें, उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

जीतू पटवारी ने दी जानकारी

कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने राहुल के उड़ान न भरने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मौसम खराब है, फ्यूल आने में देरी होगी। मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर अब उड़ान नहीं भर पाएगा। पायलट का भी यही सुझाव था। राहुल जी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें शहडोल में ही रुकना पड़ेगा। अब मंगलवार सुबह 6 बजे वे यहां से रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case : के. कविता को नहीं मिली राहत, दिल्ली कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका; बेटे की परीक्षा का दिया था हवाला

 

संबंधित खबरें...

Back to top button