
ग्वालियर में वन साइड लव में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। जनकगंज निंबालकर की गोठ में 23 वर्षीय युवती का शव उसके घर में मिला है। युवती के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में मृतिका की बहन का देवर गले में साफी बांधकर घर में घुसता हुआ दिख रहा है। जब वह निकल रहा होता है तो उसके गले में साफी नहीं है। वही साफी युवती के गले में बंधी मिली है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
भाभी की बहन से प्यार करता था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, जनकगंज स्थित निंबालकर की गोठ में 22 वर्षीय युवती अपने परिवार के साथ रहती थी। युवती की बड़ी बहन की पास ही गोल इलाके में ससुराल है। मृतिका की बहन का देवर मुकुल बाल्मीकि उससे प्यार करता था। वह अपनी भाभी से भी कई बार शादी कराने के लिए बोल चुका था, लेकिन मृतका का परिवार इसके लिए राजी नहीं था। बुधवार सुबह युवती की हत्या हो गई है। मृतिका के परिवार ने मुकुल पर ही हत्या का आरोप लगाया है।
युवती के गले में साफी बंधी मिली
दरअसल, बुधवार सुबह युवती का पूरा परिवार काम पर गया था। परिजन सभी सफाई कर्मचारी हैं। जब वह काम से लौटे तो देखा कि युवती अपने कमरे में मृत पड़ी हुई है और उसके गले में एक साफी बंधी हुई है। जिससे उसका गला कसा गया है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलवा लिया। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
पुलिस ने छानबीन की तो सामने एक घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिखा। पुलिस ने कैमरे के फुटेज देखे तो सुबह 5.15 बजे मुकुल पैदल चलता हुआ युवती के घर में जाता है। उस समय उसके गले में एक साफी थी। इसके करीब 15 मिनट बाद वह बाहर निकलता है और बाहर से दरवाजा की कुंडी लगाता है। लेकिन, लौटते समय उसके गले में साफी नहीं नजर आ रही। वैसी ही साफी मृतिका के गले में कसी मिली है। जिससे आशंका है कि मुकुल ने ही युवती की हत्या की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: सिहोरा में सनसनीखेज वारदात : बेटे ने पिता को खटिया में बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार