शिक्षा और करियर

NEET UG Admit Card : नीट यूजी 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। NEET परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जारी किए गए हैं। बता दें कि इस साल नीट यूजी के लिए 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

कब होगी परीक्षा ?

सभी पंजीकृत और योग्य उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक पोर्टल पर सिटी इंटिमेशन स्लिप के लिंक को सक्रिय कर दिया गया है। परीक्षा 17 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे भारत के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- NEET UG 2022 : नीट यूजी के लिए परीक्षा सिटी अलॉटमेंट स्लिप जारी, जल्द ही जारी होगा एडमिट कार्ड

संशोधित पैटर्न के साथ होगी परीक्षा!

नीट यूजी 2022 को संशोधित परीक्षा पैटर्न के साथ आयोजित किया जाना है। बता दें कि पेपर में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे जो कई खंडों में विभाजित होंगे। इस साल 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्रों पर ले जाना होगा। ऐसा नहीं करने वालों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

इस परीक्षा का आयोजन कुल 13 भाषाओं में किया जाना है। ये भाषाएं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं। परीक्षा के माध्यम से सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को विभिन्न मेडिकल कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • उम्मीदवार NTA-NEET की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर क्लिक करें।
  • अब होम पेज पर ‘डाउनलोड नीट एडमिट कार्ड 2022’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि, सिक्योरिटी कैप्चा दर्ज करें।
  • यहां ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • नीट यूजी एडमिट कार्ड 2022 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड करें।
  • अब परीक्षा और आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़ें- JEE Main Result 2022: जेईई मेन्स 2022 सेशन 1 का रिजल्ट जारी, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे करें चेक

संबंधित खबरें...

Back to top button