
इंदौर। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश मांस तस्करी के आरोपी को पकड़कर हंगामा खड़ा कर दिया। घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है, जहां तस्करी के आरोप में इमरान खटखट नामक युवक को पकड़ा गया। उसके पास से बड़ी मात्रा में गोवंश का मांस बरामद किया गया। इस दौरान तस्करी करने वाले आरोपी की जमकर पिटाई की और उसकी कार में तोड़फोड़ भी कर दी। हिंदूवादियों ने जिस स्कॉर्पियो में मांस पकड़ा उस पर मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ है।
कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर पकड़ा
दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि दो कारों से गोवंश के मांस की तस्करी की जा रही है। पहली कार को महू में ही रोक लिया गया, लेकिन दूसरी कार इंदौर की तरफ भाग निकली। जहां अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर दूसरी कार को पकड़ लिया।
कार की तलाशी के दौरान उसमें गोवंश के मांस के टुकड़े पाए गए। कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही आरोपी इमरान खटखट को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर और उसकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। अन्नपूर्णा थाने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
गोवंश तस्करी से जुड़े पिछले मामलों में भी आरोपी
इस पूरे मामले पर एसीपी शिवेंद्र जोशी ने कहा, “आरोपी इमरान खटखट पर पहले भी इस तरह के मामले दर्ज हैं। मौके पर वेटरनरी डॉक्टर को बुलाकर ब्लड के सैंपल लिए गए हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।” इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं गाड़ी पर मध्यप्रदेश शासन क्यों लिखाया है। इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- विदिशा : 50 रुपए न देने पर दोस्त ने की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
One Comment