
हेमंत नागले, इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग और युवतियों को अश्लील और भद्दे कमेंट करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, आरोपी हरिजन कॉलोनी न्यू पलासिया में तलवार लेकर दहशत फैला रहा था और युवतियों को कहता था कि तुम्हारी जांगें (थाई) बड़ी मोटी हैं, इन्हें छीलकर पतली कर दूं। जब पुलिस को आरोपी की शिकायत मिली तो उन्होंने आरोपी को देर रात हिरासत में ले लिया।
तलवार दिखाकर धमकाता था आरोपी
इलाके में दहशत फैलाने के लिए आरोपी जिस तलवार का इस्तेमाल करता था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। इलाके में तलवार लहराते हुए आरोपी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी तलवार लहराता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आरोपी जिसका नाम सन्ना उर्फ और रोहित बागरे है, लगातार इलाके में तलवार लेकर निकलता था और कई लोगों को धमकाया करता था। जहां पर तुकोगंज थाना प्रभारी द्वारा तुरंत पुलिस के जवान लोकेश गाथे, किशोर सांवरिया और राहुल जाट को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि आरोपी इलाके में तलवार लेकर कई युवतियों को परेशान करता था, वहीं इलाके में रंगदारी भी जमाता था। रोहित पुराना अपराधी है और पुलिस को देखकर कभी भी भाग खड़ा होता है। इसलिए पुलिस के तीनों जवान द्वारा इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया और आरोपी के पास से तलवार भी पकड़ी।
‘थाई मोटी है, पतली कर दूं’
इलाके में रहने वाली कई युवतियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी अश्लील कमेंट करता था। इलाके में रहने वाली मोटी लड़कियों को आरोपी मोटी थाई को लेकर भी कमेंट करता था और कहता था कि थाई मोटी है, उसे छीलकर पतला कर दूं।
#इंदौर : कैद में सिरफिरा, केवल मोटी लड़कियों पर ही कसता था अश्लील कमेंट्स, तलवार से धमकाता भी था, #पुलिस ने पकड़ा तो निकल गई हेकड़ी।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/nbG9gsh2gG
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 19, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर में पंचमुखी हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ का मामला, संत समाज ने किया चक्काजाम; बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग की