राष्ट्रीयव्यापार जगत

गौतम अडाणी को भारी पड़ी Hindunberg Report; अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे से सातवें नंबर पर पहुंचे

मुंबई। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindunberg Report) के चलते गौतम अडाणी को पिछले दो दिनों में बड़ा झटका लगा है। अडाणी ग्रुप को 4.17 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। शेयर मार्केट में लगातार गिरावट के चलते गौतम अदानी की नेटवर्थ (Gautam Adani net worth)  में भारी कमी देखने को मिली। शुक्रवार को वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में तीसरे स्थान से लुढ़ककर सातवें नंबर पर आ गए। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक गौतम अडाणी की संपत्ति में 22.6 बिलियन डॉलर से भी अधिक कमी हुई है। 60 वर्षीय गौतम अडाणी 96.6 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। इससे पहले वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे।

अब सातवें नंबर पर गौतम अडाणी

अरबपति संपत्ति
बर्नार्ड अरनॉल्ट 215.2 बिलियन डॉलर
एलन मस्क 170.1 बिलियन डॉलर
जेफ बेजोस 122.4 बिलियन डॉलर
लैरी एलिसन 112.8 बिलियन डॉलर
वॉरेन बफे 107.8 बिलियन डॉलर
बिल गेट्स 104.1 बिलियन डॉलर
गौतम अडाणी 99.6 बिलियन डॉलर

यह भी पढ़ें अडाणी ग्रुप में लगे LIC 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा डूबे, सरकारी बैंकों से भी ग्रुप का कनेक्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button