
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लगातार यात्री बस हादसे का शिकार हो रही हैं। इस बीच सोमवार सुबह इंदौर से मुरैना जाने वाली यात्री बस MP 13 P 5999 में पनिहार टोल प्लाजा से पहले अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। बस ने खाई के अंदर 2 बार पलटी खाई। हादसे के समय बस में 30 सवारी थी।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
इधर, हादसे की सूचना मिलने पर डायल 100 की गाड़ी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसी बस होने के कारण चारों ओर से बंद थी, जिससे सवारियों को निकाल पाना मुश्किल था। डायल 100 के आरक्षक राजवीर लोधी ने घायल सवारियों को कंधे पर लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। वहीं इस हादसे में लगभग 6 से 8 सवारियों को गंभीर चोट आई हैं। पनिहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी सवारियों को बस से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से गवालियर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है।
#ग्वालियर : #इंदौर से #मुरैना जा रही यात्री बस पनिहार टोल प्लाजा के पास खाई में पलटी, #पुलिस ने सवारियों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, देखें #VIDEO #BusAccident @dmgwalior @GwaliorComm @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/tAQB4T1WyS
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 19, 2023
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
सवारियों द्वारा बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण दुर्घटना का होना बताया गया है। सिमरिया मोड़ से पनिहार टोल तक खड़ी ढलान होने के कारण ड्राइवर डीजल बचाने के चक्कर में गाड़ी को न्यूट्रल कर देते हैं और मोड़ में स्पीड होने के कारण वाहन कंट्रोल से बाहर हो जाता है। इससे वाहन के पलटने की पूर्ण संभावना बन जाती है।
ग्वालियर एसपी ने एसडीओपी को किया निर्देशित
बस पलटने की सूचना ग्वालियर एसपी राजेश चंदेल को मिली तो उन्होंने तत्काल एसडीओपी घाटीगांव को मौके पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया। तब तक थाना पुलिस के आरक्षक राजवीर लोधी, रिंकू यादव व थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया और क्रेन व जेसीबी बुलाकर सवारियों के लगेज को सुरक्षित निकलवाया गया।
ये भी पढ़ें: मुरैना में बस हादसा : यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल से खाई में जा गिरी, 2 लोगों की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल