राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले, CRPF का एक जवान शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को दो आतंकी हमले हुए हैं। पहला हमला श्रीनगर के लाल चौक के पास हुआ, जहां आतंकियों ने CRPF के दो जवानों को गोली मार दी। इसमें से एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे जवान का इलाज जारी है। फिलहाल इलाके में आतंकियों की घेराबंदी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

दूसरा हमला पुलवामा में हुआ

पुलवामा जिले के लजुराह गांव में दूसरा आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय दो लोगों को गोली मार दी। दोनों घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि दोनों घायल बिहार के रहने वाले हैं। इस हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश में जुट गई है।

 

पूर्व CM उमर अब्दुल्ला ने शोक व्यक्त किया

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले पर कहा कि मैं ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। घायल जवान के लिए प्रार्थना है कि वे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं।

ये भी पढ़ें- Gorakhnath Temple Attack : PAC जवानों पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button