ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

Chhatarpur : ट्रक को ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर पलटी, ग्वालियर के डिप्टी कलेक्टर सहित 7 लोग घायल

छतरपुर। मध्य प्रदेश के झांसी-खजुराहो फोरलेन पर मंगलवार देर शाम सड़क हादसा हो गया। चौबारा गांव के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय ग्वालियर डिप्टी कलेक्टर की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ग्वालियर डिप्टी कलेक्टर सहित 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। गंभीर हालत में डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बागेश्वर धाम से लौट रहे थे सभी

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया मंगलवार को अपनी निजी कार से परिवार सहित गढ़ा स्थित श्री बागेश्वर धाम गए थे। बागेश्वर धाम के दर्शन कर वह शाम को वापस लौट रहे थे। तभी अचानक छतरपुर जिले के नौगांव क्षेत्र के चौबारा गांव के पास डिप्टी कलेक्टर की कार ने एक ट्रक को ओवरटेक किया। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलटी खाते हुए सड़क किनारे पर पलट गई।

ये भी पढ़ें- Chhatarpur News : छतरपुर में पेट्रोल पंप के पास रेडियम की दुकान में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

डिप्टी कलेक्टर की हालत गंभीर

हादसे में घायल ग्वालियर डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया पिता ओमप्रकाश खेमरिया, पत्नी शैलू खेमरिया, बेटा, सहित 7 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जबकि बाकी घायलों का नौगांव के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- छतरपुर में तेज रफ्तार कार और डायल 100 की भिड़ंत, आरक्षक सहित 6 लोग घायल; बागेश्वर धाम से लौट रहे थे सभी

जांच में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button