इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट अपडेट, घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, अन्य दो का इलाज जारी

इंदौर। मंगलवार को इंदौर के समीप आंबा चंदन गांव में सुतली बम बनाते समय फैक्ट्री में आग लगने के बाद विस्फोट में तीन मजदूर झुलस गए थे। जिसमें बुधवार सुबह एक मजदूर की इंदौर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। वहीं पुलिस द्वारा मंगलवार को ही विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया था, लेकिन पुलिस इस मामले में जल्द फैक्ट्री संचालक के खिलाफ 304 का मुकदमा दर्ज करने वाली है।

झुलसे युवक की मौत, अन्य दो का इलाज जारी

इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को घटना के बाद तीनों घायलों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं बुधवार सुबह रोहित पिता परमानंद (19) की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस द्वारा दोनों घायलों की लगातार अस्पताल से जानकारी ली जा रही है।

केमिकल के लिए सैंपल

पुलिस अब इस घटना में दोषी मोहम्मद शाकिर खान निवासी सिमरोल डाटोदा गांव के खिलाफ धारा 304 में प्रकरण पंजीबद कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सभी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। बुधवार सुबह एफएसएल और बम स्क्वॉड की टीम भी मौके पर गई थी। बारूद और पोटेशियम के कई सैंपल जांच के लिए भी लिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, सुतली बम बनाते वक्त बारूद और अन्य केमिकल के वजह से बारूद में आग लगी थी। इस कारण से तीन मजदूर झुलस गए थे। वहीं पुलिस द्वारा इसमें आगे की जांच लगातार की जा रही है।

घायलों के नाम

  1. अर्जुन पिता नाथू राठौर (27) निवासी महाराष्ट्र
  2. उमेश पिता माणिक चौहान (29) निवासी महाराष्ट्र

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- हरदा के बाद इंदौर में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 मजदूर झुलसे, बिना अनुमति के संचालित हो रही थी फैक्ट्री

संबंधित खबरें...

Back to top button