इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : उज्जैन में महाकाल लोक के बाहर बवाल, महिलाओं में जमकर चले लाठी-डंडे; एक युवक चाकू लगने से घायल

उज्जैन। महाकाल लोक के समीप फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले दो पक्षों के बीच आज दोपहर को विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिलाओं में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसके चलते अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं चाकू लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जमकर चले लाठी-डंडे

मारपीट की घटना आज दोपहर को महाकाल लोक के त्रिवेणी संग्रहालय के सामने हुई। जहां सड़क पर फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर आज फिर झगड़ा हो गया। इस दौरान बीच सड़क पर खुलेआम पुलिस की मौजूदगी में जमकर लाठी-डंडे चले जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। विवाद में चाकू लगने से अरुण, उसके भाई सोहन और पिता को चोटे आई हैं। इनमें से अरुण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महाकाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। घायल के भाई रितेश माली ने बताया कि भाट परिवार द्वारा सड़क पर जन्मदिन मनाया जा रहा था। तभी उन लोगों ने मिलकर हमला कर दिया।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: उज्जैन में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, VIDEO आया सामने, महाकाल थाने में की शिकायत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button