भोपालमध्य प्रदेश

महिला समूह के फेडरेशन को अच्छा काम करने पर 1 करोड़ का इनाम देगी सरकार

सम्मेलन में सीएम शिवराज ने की घोषणा

पीपुल्स ब्यूरो . भोपाल। आजीविका मिशन में काम करने वाले क्लस्टर स्तर के बेस्ट फेडरेशन को सरकार एक करोड़ रुपए का इनाम देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने निवास पर आयोजित महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन में इसकी घोषणा की।

सीएम ने महिला समूह के जरिए समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी और राशन दुकानों का संचालन कराने का भी ऐलान किया। सीएम ने महिला समूहों को बैंकों से 1,455 करोड़ के लोन को बढ़ाकर 2,550 करोड़ करने और समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग, ब्रॉडिंग तथा पोर्टल विकसित करने पर 1,050 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराया जाएगा। प्रदेश में इस समय 3.50 लाख स्वसहायता समूह हैं। इनके 3,500 क्लस्टर लेवल के फेडरेशन हैं।

भोपाल हाट में खुलेगा आजीविका मॉर्ट

मुख्यमंत्री ने स्वसहायता समूहों के प्रोडक्ट की बिक्री के लिए भोपाल स्थित हाट बाजार में आजीविका मार्ट खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन समूहों के फेडरेशन को ऑनलाइन कॉमर्स पोर्टल से लिंक भी किया जाएगा, ताकि इनके प्रोडक्ट की इंटरनेशनल स्तर पर मार्केटिंग हो सके। मुख्यमंत्री ने महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों से बात भी की। शहडोल जिले की मीरा ने मुख्यमंत्री को अपनी जिंदगी के संघर्ष की कहानी बताई। उन्होंने बताया कि स्वसहायता समूह से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button