अंतर्राष्ट्रीयक्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ जडेजा निकले आगे, पूरे किए अपने इंटरनेशनल करियर के 600 विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैच सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। साथ ही उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है । जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट 6000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।

जहीर खान को पछाड़ निकले आगे

रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 26 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए। जडेजा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने के लिए 352 मैच में गेंदबाजी करनी पड़ी। उन्होंने 28.95 के औसत और 3.51 की इकोनॉमी के साथ ये मुकाम हासिल किया है। सबसे ज्यादा 323 विकेट टेस्ट में, 223 विकेट वनडे में और 54 विकेट टी 20 में जडेजा ने अपने नाम किए हैं। इसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे करते हुए उन्होंने गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ दिया। जहीर ने करियर में कुल 597 विकेट चटकाए थे। 

अनिल कुंबले के नाम सबसे ज्यादा विकेट 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने सबसे ज्यादा 953 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं। उन्होंने 765 विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे पायदान पर 707 विकेट लेकर हरभजन सिंह और चौथे स्थान पर कपिल देव 687 विकेट अपने नाम करके लिस्ट में मौजूद हैं। इसके बाद जडेजा 600 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

हर्षित के नाम भी अनोखा रिकॉर्ड 

रविंद्र जडेजा के आलावा हर्षित राणा ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हर्षित राणा एकमात्र भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट के डेब्यू मैच में 3-3 विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट डेब्यू किया था। वहां उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में बतौर सब्स्टीट्यूट उन्होंने डेब्यू किया था। उस मैच में भी हर्षित ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके थे। साथ ही गुरुवार को उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया। यहां भी उन्होंने 53 रन देकर 3 विकेट लिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button