भोपालमध्य प्रदेश

छात्रों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से अवगत कराया

पीपुल्स यूनिवर्सिटी में स्किट प्रतियोगिता का आयोजन

पीपुल्स यूनिवर्सिटी में रिवेटिंग लिटरेरी क्लब द्वारा शनिवार को “सोशल मीडिया के डार्क साइड” विषय पर स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पीपुल्स यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर डॉ. मेघा विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमे पीपुल्स विश्वविद्यालय विभिन्न इकाइयों की कुल 7 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था। प्रतियोगिता की भूमिका में डॉ. अंजू बाजपेयी, डॉ. पंकज भार्गव एवं प्रो. विशाल श्रीवास्तव थे।

इस अवसर पर समस्त संघटक इकाइयों के संस्था प्रमुख के साथ कुलसचिव पीपुल्स विश्वविद्यालय, डॉ नीरजा मल्लिक भी उपस्थित थी। प्रतियोगिता में पीपुल्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग की टीम-3 ने प्रथम स्थान हासिल किया। पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस की टीम-2 ने दूसरा स्थान हासिल किया एवं स्कूल ऑफ फामेर्सी की टीम-4 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button