भोपालमध्य प्रदेश

MP Nagar Nigam Elections 2022 : मतगणना में कहीं गड़बड़ी हुई तो हेलीकॉप्टर से तुरंत पहुंचेंगे कमलनाथ

भोपाल। एमपी के नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की 11 नगर निगमों की मतगणना रविवार को होगी। इसको लेकर मप्र के पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने विशेष तैयारी की है। मतगणना के दिन कमलनाथ भोपाल में बनाए गए विशेष चुनाव कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे प्रदेश की मतगणना पर नजर रखेंगे। साथ ही कहीं गड़बड़ की सूचना मिली तो तुरंत हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे।

कमलनाथ के साथ लीगल टीम रहेगी तैयार

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने शनिवार को ये जानकारी दी है। मिश्रा ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी शहर में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना मिलने पर कमलनाथ अपनी वरिष्ठ अधिवक्ताओं की लीगल टीम के साथ विशेष हेलीकॉप्टर से तत्काल उस शहर में पहुंच जाएंगे। इसके लिए हेलीकॉप्टर भी विशेष रूप से तैयार रहेगा और पूरी लीगल टीम भी नियम, कानून कायदे के दस्तावेजों के साथ तैयार रहेगी।

पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त

कमलनाथ के द्वारा रविवार के लिए विशेष तौर पर की गई इस व्यवस्था की जानकारी इन सभी नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी तथा संबंधित शहर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी गई है। मतगणना के लिए हाल ही में कमलनाथ के द्वारा हर नगर के लिए एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। उसके बाद अब ये एक और विशेष व्यवस्था कर दी गई है। कमलनाथ को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि मतगणना के समय सत्ताधारी पार्टी प्रशासन के दुरुपयोग की कोशिश कर सकती है।

कमलनाथ के अलावा बाकी वरिष्ठ नेताओं को पहले ही नगर निगम चुनाव की मतगणना के लिए अलग-अलग शहर में तैनात कर दिया गया है, जहां वे मतगणना की प्रक्रिया पर पूरी नजर रखेंगे।

ये भी पढ़ें: MP Nagar Nigam Elections 2022 : इंदौर में काउंटिंग का होगा सीधा प्रसारण, निर्वाचन आयोग ने दी अनुमति; धरना निरस्त

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button