भोपालमध्य प्रदेश

वन विहार की बाघिन ‘वरू’ की मौत, दो दिन से थी बीमार; असम से लाया गया भोपाल

भोपाल। राजधानी के वन विहार नेशनल पार्क में सोमवार को बाघिन ‘वरू’ की मौत हो गई है। वह दो दिन से बीमार थी और उसने खाना-पीना भी बंद कर दिया था। बाघिन वरू को 10 साल की उम्र में गुवाहाटी जू असम से 14 अप्रैल 2017 में वन विहार लाया गया था।

बाघिन खाना-पीना छोड़ दिया था

वर्तमान समय में बाघिन की उम्र लगभग 15 साल हो चुकी थी। बाघिन बीमार होने से उसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसने पिछले दो दिन से अपना नियमित भोजन लेना बंद कर दिया था। मृत बाघिन वरू का पोस्टमार्टम राज्य पशु चिकित्सालय डॉ. एसके तुमड़िया, वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट के डॉ. प्रशांत देशमुख और डॉ. रजत कुलकर्णी ने किया।

अंगों को जांच के लिए भेजा जा रहा

बाघिन के पोस्टमार्टम के बाद आंतरिक अंगों को परीक्षण के लिए स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर, पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला जहांगीराबाद भोपाल भेजा जा रहा है। इसके बाद मौत की वजह पता चल सकेगी। सोमवार को ही फीमेल लायन के शव का अंतिम संस्कार भी किया गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button