क्रिकेटखेल

टी-20 विश्वकप: दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी इंडिया, आज ओपनिंग कर सकते हैं रोहित शर्मा

नई दिल्ली। यूएई और ओमान में 17 नबंवर से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 24 नबंवर को खेलेगा। इससे पहले आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकती है। इससे पहले इंग्लैंड के साथ खेले गए  अभ्यास मैच में केएल राहुल और ईशान किशन ने ओपनिंग की थी।

मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी कर सकते हैं

वहीं आज के अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर के पास भी इस मैच में अपनी लय हासिल करने का अच्छा मौका रहेगा। वार्नर लंबे समय से रनों के लिए जूझ रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में भी वो कुछ खास नहीं कर सके थे।

पहले अभ्यास मैच का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच 18 नबंवर को पहला अभ्यास मैच खेला गया था। इस मैच में केएल राहुल और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़े थे। ऐसे में पहले मुकाबले में नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं राहुल और किशन को आराम दिया जा सकता है।

कप्तान कोहली चाहेंगे लय प्राप्त करना

इसके अलावा पहले प्रैक्टिस मैच में अच्छी बॉलिंग करने वाले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुद कप्तान कोहली ज्यादा बल्लेबाजी करना चाहेंगे और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से भी ज्यादा से ज्याद बल्लेबाजी कराना चाहेंगे। पहले अभ्यास मैच में पांड्या को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

भुवनेश्वर ने लुटाए थे रन

वहीं भारतीय मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और गेंदबाजी में भुवी की फॉर्म चिंता का विषय है। भुवनेश्वर पिछले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे। वहीं सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए थे। आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जरूर की थी लेकिन उसके बाद पहले और बाद में उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार चोट के बाद से अभी तक अपनी लय में नहीं लौटे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने जमकर रन लुटाए और विकेट भी नहीं निकाल सके। ऐसे में कोहली उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं, जो अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button