
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार को बस में आग लगने की खबर सामने आई है। जिले के बायपास पर अचानक चलती बस में आग लग गई। धूं-धूं कर जली बस। स्थानीय लोगों और बस एसोसिएशन संघ के सदस्यों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि बस में सिर्फ ड्राइवर ही था। आग लगती देख ड्राइवर ने कुदकर अपनी जान बचाई। बड़ा हादसा होने से टल गया।
कैसे लगी आग ?
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा आज सुबह करीब 5 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। पक्षीराज बस MP18 P 9699 बहरी से चलकर नंबर पर लगने के लिए ब्योहारी जा रही थी। तभी अचानक मड़रिया बायपास चौराहे के पास चलती बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे के बाद बस जलकर खाक हो गई।
ये भी पढ़ें- सीधी में बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
कोई जनहानि नहीं हुई
परिवहन संघ अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान ने बताया कि ड्राइवर के अलावा कोई भी गाड़ी में मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से जनहानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- सीधी : मां ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे मासूम; जानें पूरा मामला