राष्ट्रीय

बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने पर हंगामा, सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं होगा, विपक्ष ने साधा निशाना 

बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही काफी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने पर राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने विधानसभा में कहा, इस चीज को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हम मुख्य सचिव और डीजीपी को इस पर कार्रवाई करने के लिए कहेंगे।

खाली बोतलें सीज कर जांच की जा रही: डीजीपी

डीजीपी एसके सिंघल ने कहा, मामला संज्ञान में आया है। हम और मुख्य सचिव मौके पर पहुंचे हैं। खाली बोतलें सीज कर ली गई हैं, उसकी जांच की जा रही है। इसके पीछे जो भी कारण है अभी उस पर कुछ जानकारी नहीं दे सकते हैं। उस जगह के आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। आगे की कार्रवाई जारी है।

सोशल मीडिया पर हम नहीं पढ़ेंगे: सीएम नीतीश

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ डालेंगे तो हम नहीं पढ़ेंगे। चिट्ठी जब मिल जाए तब हम पढ़ेंगे। इसपर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम खुद देख कर आएं हैं। डिजिटल जमाना है आपको टैग कर दिया जाता है।

विधानसभा परिसर में शराब ही शराब: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतल को ट्वीट कर कहा, ‘विधानसभा परिसर में शराब ही शराब। यह अति है। मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश जी को अब एक सेंकड भी सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री कल इसी परिसर में एनडीए के विधायकों को संकल्प दिला रहे थे। जो विधायक उनसे शराबबंदी की विफलता पर सवाल कर रहे थे उन्हें वो डांट रहे थे’

ये भी पढ़े: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला : 6 शहरों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, कई अहम प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

संबंधित खबरें...

Back to top button