अन्यखेल

Paavo Nurmi Games: नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड… लेकिन फिर भी नहीं जीत पाए गोल्ड; सिल्वर मेडल किया अपने नाम

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने नया कीर्तिमान बनाया है। ओलिंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में आयोजित पावो नुरमी गेम्स में 89.30 मीटर थ्रो किया और पर्सनल बेस्ट देकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया। हालांकि वो अपना रिकॉर्ड तोड़कर भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए, उन्हें सिल्वर से ही संतुष्ट होना पड़ा।

किसके नाम हुआ गोल्ड मेडल

बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में पावो नुरमी एक गोल्ड इवेंट है। ये डायमंड लीग के बाद सबसे बड़ी ट्रैक-एंड-फील्ड प्रतियोगिताओं में से एक है। पावो नुरमी गेम्स में फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर ने 89.83 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड और ग्रेनाडा के एंडरसन पिटर्स ने 84.65 मीटर थ्रो कर ब्रॉन्ज जीता।

टोक्यो ओलिंपिक में कितने मीटर का थ्रो किया था?

नीरज ने टोक्यो ओलिंपिक के दौरान 87.58 मीटर का थ्रो कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इस थ्रो के दम पर ही उन्होंने टोक्यो में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था। ओलिंपिक के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा ने हिस्सा लिया।

अब अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स

नीरज 30 जून को ‘स्टाकहोम लेग आफ द डायमंड लीग’ में भाग लेंगे। पिछले महीने फिनलैंड में स्थानांतरित होने से पहले उन्होंने यूएसए और तुर्की में प्रशिक्षण लिया था। नीरज ने टोक्यो ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद कहा था कि उनका अगला लक्ष्य देश के लिए कॉमनवेल्थ और वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतना है। वर्ल्ड चैंपियनशिप अमेरिका में 15 से 24 जुलाई के बीच है। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच बर्मिंघम में होना है।

खेल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button