अन्यखेल

WWE Hall Of Fame 2022 : WWE ने किया The Undertaker की मूर्ति का अनावरण, Triple H समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

साल 2022 में डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर बनने वाले द अंडरटेकर के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई ने सुपरस्टोर एक्सैस में आज उनकी मूर्ति को रिवील किया है। जिसकी कुछ तस्वीरों को भी डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा उनके ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।

सेरेमनी में कौन रहा शामिल

WWE WrestleMania 38 का वीकेंड आ ही गया और जल्द ही द अंडरटेकर आधिकारिक तौर पर WWE हॉल ऑफ फेमर बन जाएंगे। अमेरिकी राज्य टेक्सास के डलास शहर में हुई द अंडरटेकर के इस मूर्ति अनावरण सेरेमनी में कई दिग्गज शामिल हुए। इनमें अंडरटेकर की पत्नी मिशेल मैककूल और उनकी बेटी के अलावा ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, रिकिशी, केन और द गॉडफादर समेत कई अन्य दिग्गज प्रो रेसलर्स भी शामिल हैं।

अंडरटेकर ने मजाकिया अंदाज में कसा तंज

सेरेमनी में अंडरटेकर ने अपनी स्पीच में मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि अगर माइकल्स और ट्रिपल एच कभी ‘The Kliq’ को छोड़ने पर विचार करें तो उन्हें ‘Bone Street Krew’ में जगह मिल सकती है, जिसमें रिकिशी और द गॉडफादर समेत कई नामी सुपरस्टार्स शामिल हुआ करते थे।

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार थे अंडरटेकर

अंडरटेकर ने साल 1990 में WWE में डेब्यू किया था और पिछले 30 साल से वह लगातार इसका हिस्सा रहे हैं। 90’s के दौर के लिए अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार साबित हुए थे, जिन्होंने हर जगह अपना परचम लहराया।

अंडरटेकर का असली नाम मार्क विलियम कैलावे है, जो अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले हैं। 56 साल के अंडरटेकर की वाइफ मिशेल मैक्कूल हैं, जो खुद इस वक्त WWE की हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 KKR vs PBKS : पंजाब के खिलाफ 20वीं जीत के इरादे से उतरेगी कोलकाता, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

साल 2020 में अंडरटेकर ने अपना रिटायरमेंट अनाउंस किया था, उसी के बाद से वह रिंग में नहीं दिख रहे हैं। अपने 30 साल के करियर में अंडरटेकर ने 7 वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किए हैं, साल 1991 में उन्होंने सर्वाइवर सीरीज जीती थी। जिसमें मेन इवेंट में हल्क होगान को मात दी थी।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button