
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए BATC में स्वर्ण पदक जीता है। भारत ने पहली बार इस चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। मलेशिया में चल रहे इस बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को इंडियन टीम ने थाईलैंड को 3-2 से हराया। बता दें कि 2016 से खेली जा रही चैंपियनशिप का यह 5वां एडिशन था। वुमन बैडमिंटन टीम इंडिया पहली बार कोई मेडल जीती है। वहीं मेंस टीम इससे पहले 2016 और 2020 में ब्रॉन्ज जीती थी।
जानें कैसे जीती टीम इंडिया फाइनल मुकाबला
पीवी सिंधु, गायत्री गोपीचंद-ट्रेसा जॉली और अनमोल खरब ने फाइनल मुकाबले के दौरान अपने-अपने मैच में जीत हासिल की।
- चोट से उबरने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही पीवी सिंधु ने सुपानिडा काटेथोंग को 39 मिनट में 21-12, 21-12 से हराया। जिसमें स्कोर 1-0 हो गया।
- त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने जोग कोलफान किति थाराकुल / राविंडा प्राजोंग जई के खिलाफ 21-16, 18-21, 21-16 से जीत दर्ज की। जिसके बाद स्कोर 2-0 हो गया।
- इसके बाद अस्मिता चालिहा को बुसानन ओंगबामरुंगफान ने 11-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। फिर स्कोर 2-1 हो गया।
- दूसरे डबल्स मुकाबले में प्रिया/ श्रुति की जोड़ी को बेन्यापा ऐम्सार्ड/नुनताकर्ण ऐम्सार्ड (डबल्स) के खिलाफ 11-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। स्कोर 2-2 हो गया।
- इसके बाद 16 साल की अनमोल खरब ने चोईकीवोंग पोर्नपिचा को 21-14, 21-9 से हराते हुए भारत को 3-2 से जीत दिला दी।
टीम इंडिया के टूर्नामेंट की जर्नी
मलेशिया में चल रही चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में शनिवार को भारत ने जापान को 3-2 से हराया था। वहीं, प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड ने इंडोनेशिया को 3-1 से हराया था। जिसके बाद दोनों टीम का मुकाबला रविवार को हुआ जिसमें भारत ने जीत दर्ज की। इससे पहले टीम ने शुक्रवार को हुए क्वार्टर फाइनल में हांगकांग को 3-0 से हराया था। इसी के साथ टीम ने पहली बार टॉप-4 में प्रवेश किया था।
ये भी पढ़ें – IND VS ENG 3rd Test : राजकोट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक भारत का स्कोर- 314/4, 440 रन की बढ़त; यशस्वी-सरफराज क्रीज पर