
उज्जैन। ई-रिक्शा चालकों के साथ की जा रही मारपीट के विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव करते हुए एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।
नारेबाजी कर किया विरोध-प्रदर्शन
शहर में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों के साथ कुछ इलाकों में बिना वजह मारपीट कर धमकियां दी जा रही है। गुरुवार को भी एक दिव्यांग ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की गई। इसके विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों के साथ मिलकर पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव करते हुए नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की।
#उज्जैन : #ई_रिक्शा_चालकों के साथ की जा रही मारपीट के विरोध में #बजरंग_दल के कार्यकर्ताओं ने किया #पुलिस_कंट्रोल_रूम का घेराव। #एसपी को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग।@MPPoliceDeptt #ई_रिक्शा_चालकों @CommissionerUJN@ujjain_sp #MPNews #PeoplesUpdate #Ujjain #बजरंग_दल pic.twitter.com/nuamjMbSnY
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 28, 2023
हेल्पलाइन नंबर जारी करने का दिया आश्वासन
बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ई-रिक्शा चालकों की समस्या के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने का आश्वासन दिया।
(इनपुट-संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन : समलैंगिक विवाह कानून का विरोध करने सड़कों पर उतरीं महिलाएं, कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन