भोपालमध्य प्रदेश

हबीबगंज स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: कल से बंद रहेगा प्लेटफार्म नंबर-1

भोपाल। राजधानी के नवनर्मित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे। कार्यक्रम के लिए प्लेटफार्म नंबर- 1 पर मंच तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम के चलते शनिवार से प्लेटफार्म नंबर-1 पूरी तरह बंद रहेगा। रेलवे ने अगले तीन दिन तक प्लेफार्म नंबर-1 पर आने वाली सभी ट्रेन के प्लेटफार्म में भी बदलाव किया है। यह व्यवस्था 13 नवंबर से 15 नवंबर रहेगी। इस दौरान हबीबगंज स्टेशन पर जाने वाले यात्री प्लेटफार्म नंबर-5 का उपयोग करें। वहीं वाहनों के पार्किंग की प्लेटफॉर्म नंबर-5 की ओर रहेगी।

हबीबगंज
15 नवंबर को राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

कल से इन ट्रेन के प्लेटफार्म बदले गए हैं

  • हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-5 से छूटेगी तथा वापसी में प्लेटफार्म-5 पर ही आएगी।
  • गाड़ी संख्या-02155 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल प्लेटफॉर्म -2 से छूटेगी।
  • गाड़ी -12002 नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर-5 पर समाप्त होगी
  • गाड़ी -02062 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी स्पेशल प्लेटफॉर्म-2 पर समाप्त होगी।
  • इसी तरह गाड़ी 02751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 02285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, 02269 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस, 09483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 02121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ ए सी एक्सप्रेस , 05066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस , प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर चलेंगी।
  • गाड़ी 05030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस , 08237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, 02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेंगी।

ये भी पढ़े:  PM मोदी के दौरे के चलते शहर में बढ़ी सख्ती, नए किराएदार की थाने में देनी होगी जानकारी

संबंधित खबरें...

Back to top button