भोपालमध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सज रही झीलों की नगरी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को झीलों की नगरी भोपाल आएंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए राजधानी को सजाया जा रहा है। भोपाल की सड़कों की मरम्मत की जा रही है, फुटपाथों को दुरुस्त किया जा रहा है। दीवारों पर रंगरोगन किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री को होशंगाबाद रोड स्थित बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से लेकर हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा दिखाई देगी। इस भव्य आयोजन में प्रदेशभर से करीब दो लाख आदिवासी भी शामिल होंगे। इसके लिए शहर में वृहद स्तर पर तैयारियां चल रही है।

हबीबगंज
हबीबगंज स्टेशन के लोकार्पण की चल रही तैयारी।

पीएम हबीबगंज रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान पर होने वाले जनजातीय सम्मेलन में 1 घंटा 15 मिनट रहेंगे। इसके बाद पीएम हेलिकॉप्टर से बीयू पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम बाय रोड हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगे, जहां पर वे नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसी के चलते बीयू से हबीबगंज स्टेशन के बीच के रास्ते को चमकाया जा रहा है। ताकि प्रधानमंत्री को कोई असुविधा न हो। साइकिल ट्रैक का रंगरोगन किया जा चुका है। वहीं बीआरटीएस कॉरिडोर में डामरीकरण और सफाई की जा रही है। सर्विस रोड के डिवाइडर की रंगाई-पुताई, वीर सावरकर ब्रिज की रेलिंग से लेकर सड़क तक चमकाई जा रही है। बता दें की इस रूट की पूरी तस्वीर बदल दी जाएगी।

फुटपाथ का रंगरोगन किया गया।

फुटपाथ और साइकिल ट्रैक को किया कलरफुल

होशंगाबाद रोड क्षेत्र में मेन सड़क और सर्विस लेन के बीच स्थित साइकिल ट्रैक को पानी की बौछार कर साफ कर दिया गया है। ट्रैक पर धूल जम गई थी। साथ ही साइकिल ट्रैक को कलरफुल भी किया गया है। वहीं वीआईपी रोड स्थित फुटपाथ को भी कलरफुल किया गया है।

पेंटिंग
राजधानी की दीवारों पर पेंटिंग बनाते हुए पेंटर।

दीवारों पर बनाई जा रही पेंटिंग

बीयू की दीवारों सहित शहर की अन्य दीवारों पर गोंड पेंटिंग बनाई जा रही हैं। पेंटिंग में गोंड कला की झलक है। इसके साथ ही दीवारों की अन्य पेंटिंग में जंगल, पशु-पक्षी की झलक दिखाई दे रही है।

शहर की सड़कों पर पुलिस ने लगाए बेरिकेड्स।

आज से शुरू होगी रिहर्सल

पीएम मोदी के आगमन से पहले 3 दिन की रिहर्सल होगी। यह रिहर्सल शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। इसमें पुलिस, जिला प्रशासन समेत अन्य विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। जिस रूट से प्रधानमंत्री आएंगे वहां से काफिला गुजरेगा। इस दौरान पीएम की सिक्योरिटी, ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट आदि पर जिम्मेदारी रहेगी।

जंबूरी मैदान
जंबूरी मैदान में कार्यक्रम की चल रही तैयारी।

कार्यक्रम के लिए 13 करोड़ रुपए आवंटित

बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय सम्मेलन को लेकर कुल 16 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं। इनमें से 13 करोड़ रुपए सिर्फ जंबूरी मैदान पर खर्च होंगे। इसके अलावा, बड़वानी को 77 लाख, खरगोन को 72 लाख, सीहोर को 71 लाख, धार को 62 लाख और होशंगाबाद को 61 लाख रुपए दिए गए हैं। यह रुपए इन जिलों से आदिवासियों को लाने ले जाने और ठहरने में खर्च किए जाएंगे। भोपाल जिले को सबसे ज्यादा 1 करोड़ 16 लाख रुपए दिए गए हैं।

जबूरी मैदान में आम लोगों इंट्री बंद

सुरक्षा के मद्देनजर जंबूरी मैदान पर आम लोगों की इंट्री बंद कर दी गई है। इसके लिए दोनों गेट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। हेलीपैड पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात है। इसके साथ बीयू में बने तीनों हेलीपैड की भी कड़ी सुरक्षा की जा रही है।

जंबूरी में 5 डोम तैयार, मंच पर बन रही गोंड पेंटिंग

आयोजन को लेकर जंबूरी मैदान में कुल 6 डोम बन रहे हैं। इनमें से 5 बनकर तैयार भी हो चुके हैं, जबकि छठे का काम जारी है। मुख्य डोम प्रधानमंत्री मोदी का रहेगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मुख्य नेता मौजूद रहेंगे। इस मंच पर गोंड पेंटिंग भी बनाई जा रही है। इस कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खेर को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं, पारंपरिक मांदल पर संगीतकार शिव मणि की प्रस्तुति होगी।

रानी कमलापति होगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम

नवनिर्मित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण 15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इस दौरान हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी भी है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति हो सकता है। इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। राज्य के परिवहन विभाग ने शुक्रवार देर शाम गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है।

आदेश हबीबगंज

ये भी पढ़े: हबीबगंज स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: कल से बंद रहेगा प्लेटफार्म नंबर-1

संबंधित खबरें...

Back to top button