अंतर्राष्ट्रीय

VIDEO: रनवे पर उड़ान भर रहा प्लेन ट्रक से टकराया… दो की मौत, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

पेरू की राजधानी लीमा के जॉर्ज चावेज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। रनवे पर 102 यात्रियों से भरा लटाम एयरलाइंस (LATAM) का एक विमान टेकऑफ के दौरान फायर ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रक में सवार दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई। हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, लीमा एयरपोर्ट पर जुलियाका शहर की ओर जा रहा LATAM एयरलाइंस का एक यात्री विमान टेकऑफ के लिए रनवे पर था। टेकऑफ के दौरान रनवे पर सामने से एक ट्रक आ गया और दोनों की जोरदार टक्कर हो गई। प्लेन ट्रक को रौंदता चला गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई। विमान में 102 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर सवार थे, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

एक महीने में दूसरी घटना

दमकल विभाग के जनरल कमांडर लुइस पोंस ने कहा है कि, हादसे में दो दमकलर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल है। जिस समय यह हादसा हुआ, विमान और ट्रक दोनों ही तेज गति में थे।

LATAM एयरलाइंस ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुई उड़ान LA2213 थी जो घरेलू लीमा-जुलियाका मार्ग को कवर करती है। LATAM एयरलाइंस से जुड़ी एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी घटना है। हाल ही में इस एयरलाइन के एक विमान का हिस्सा भयंकर तूफान के दौरान नष्ट हो गया था।

राष्ट्रपति ने जताया शोक

पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने दो दमकलकर्मियों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button