भोपालमध्य प्रदेश

Ganesh Chaturthi 2022: मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के घर पधारे गणपति बप्पा, जयकारों के साथ लेकर गए प्रतिमा

भोपाल। गणेश चतुर्थी के साथ आज से गणेशोत्‍सव की शुरुआत हो गई। श्रद्धालु घर-घर में गणपति बप्पा की प्रतिमाएं विराजित कर रहे हैं। इस मौके पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज गणपति की प्रतिमा ली और निवास स्थल पर लेकर पहुंचे।

सीएम हाउस पहुंचे विघ्‍नहर्ता

गणेश चतुर्थी के अवसर पर सीएम हाउस में भी गणपति की स्‍थापना की जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत सुबह लगभग 11 बजे टीटी नगर स्‍थित प्‍लेटिनम प्‍लाजा स्‍थल पहुंचे। यहां से उन्होंने गणपति की प्रतिमा लेकर सीएम हाउस पहुंचे। सीएम हाउस में गणेश जी की स्‍थापना के लिए पंडाल सजाया गया है।

गृह मंत्री सिर पर रखकर ले गए मूर्ति

गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने आवास में गणपति की स्‍थापना की। वह दोपहर में माता मंदिर पहुंचे और वहां लगे स्‍टाल से भगवान गणेश की मूर्ति को अपने सिर पर लेकर आए।

सीएम ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश व देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सबके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि प्रथम पूज्‍य विघ्‍नहर्ता से प्रार्थना है कि उनकी कृपा सदैव देशवासियों पर बनी रहे, जीवन सुख, समृद्धि और शांति का वास हो।

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: आज घर-घर पधारेंगे मंगलमूर्ति, जानें गणपति स्थापना का मुहूर्त और पूजा विधि

इसके साथ-साथ मुख्‍यमंत्री ने लोगों से यह अपील भी की कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर सभी अपने घरों में इको-फ्रेंडली भगवान गणेश की मूर्ति स्‍थापित करें और पय पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।

संबंधित खबरें...

Back to top button