
इंदौर। विजय नगर थाना निवासी एक महिला घर से किसी काम के लिए बाहर जा रही थी। उसी समय बाइक पर आए तीन बदमाशों ने पहले महिला के गले से चेन झपट ने की कोशिश की, जहां वह असफल हो गए, तो बदमाश बाइक को वापस से लाकर महिला का बैग लेकर फरार हो गए। महिला के बैग में रुपए मोबाइल और कई जरूरी कागजात थे। पुलिस इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
क्या है मामला ?
जांच अधिकारी संजय धुर्वे ने बताया कि स्कीम नंबर 54 निवासी भावना जोशी शनिवार देर शाम घर से अस्पताल के लिए निकली थी। वहीं पर बाइक पर आ रहे तीन बदमाशों ने पहले भावना के गले पर झपट्टा मारा, लेकिन वह चूक गए। बाइक सवार बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने फिर से भावना के साथ घटना को अंजाम देते हुए, उसके हाथ में रखे हुए पर्स को छीनकर फरार हो गए।
भावना ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और फरियादी भावना की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
#इंदौर : #बदमाशों ने पहले महिला के गले से चेन झपट ने की कोशिश की। बाइक सवार बदमाश वापस आए और #महिला का बैग लेकर #फरार हो गए : संजय धुर्वे, उपनिरीक्षक विजयनगर थाना।#indorepolice #peoplesupdate pic.twitter.com/qJmY0RINgV
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 19, 2023
पॉश इलाकों मैं देते हैं वारदात को अंजाम
बात की जाए यदि इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र की, तो यह पॉश इलाका है। यहां पर 54 नंबर स्कीम और 78 नंबर स्कीम में रहने वाले कई बिल्डर और कई व्यापारी वर्ग है। जो कि सुबह और शाम के समय पर निकलते हैं। जहां पर अपराधी इन्हें आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। इससे पहले भी इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जब भी लूट की वारदात हुई है।