क्रिकेटखेलताजा खबर

IND VS NZ : वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का एक और बड़ा मुकाम, 300 मैच खेलने वाले सातवें भारतीय बने

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में उतरते ही उन्होंने अपने 300वें वनडे मैच में खेलने का गौरव प्राप्त कर लिया। इस तरह वह भारत के उन दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 300 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं।

300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय बने कोहली

विराट कोहली से पहले भारत के छह खिलाड़ी 300 या उससे अधिक वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। इस सूची में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है, जिन्होंने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए थे। उनके बाद दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी (347 मैच), तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ (340 मैच), चौथे स्थान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच), पांचवें स्थान पर सौरव गांगुली (308 मैच) और छठे स्थान पर युवराज सिंह (301 मैच) हैं। अब इस एलीट सूची में विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है।

कोहली से पहले 21 बल्लेबाज कर चुके हैं यह कारनामा

विराट कोहली से पहले 21 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 300 से अधिक मैच खेल चुके हैं। हालांकि, कोहली का औसत और स्ट्राइक रेट उन्हें इन सभी खिलाड़ियों में खास बनाता है। इस मुकाबले से पहले कोहली ने 299 वनडे मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 14085 रन बनाए थे। उनका औसत 58.20 और स्ट्राइक रेट 136 रहा है। पिछले मैच में कोहली सबसे तेज 14000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे।

वनडे क्रिकेट में कोहली का शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में कई अद्भुत रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने अब तक 51 वनडे शतक लगाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 49 शतक लगाए थे। इसके अलावा, वनडे में न्यूनतम 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली का औसत सबसे बेहतरीन (58.2) है। कोहली ने आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में 23 बार 50+ स्कोर बनाया है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।

कोहली ने वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000, 13000 और 14000 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें-Girlfriend की हत्या कर मुंडवाया सिर, फिर गंगा स्नान भी किया, सूटकेस में भरकर प्रेमी ने फेंका शव

संबंधित खबरें...

Back to top button