
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला गया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यानी अब टीम इंडिया सीरीज हार नहीं सकती है भले ही ड्रॉ हो जाए। मैच के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था, जिसे 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कंगारू टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 262 रन बना सकी। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मात्र 113 रन पर ऑलआउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के आगे कंगारू नत-मस्तक नजर आए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए।
पहली पारी
- ऑस्ट्रेलिया: 263 रन, भारत: 262 रन
दूसरी पारी
- ऑस्ट्रेलिया: 113 रन, भारत: 118/4
IND vs AUS टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
- दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
- तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
- चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
टीम इंडिया की दूसरी पारी
टीम इंडिया की दूसरी पारी में केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने मात्र एक रन बनाया। कप्तान रोहित शर्मा 31 रन बनाकर रन आउट हो गए। तीसरा विकेट विराट कोहली का रहा, जिन्होंने स्टंप आउट होने से पहले 20 रन बनाए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के चक्कर में श्रेयस अय्यर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 12 रन बनाए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (31 रन नाबाद) और विकेट कीपर बल्लेबाज भरत (23 रन नाबाद) ने जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में सिर्फ दो खिलाड़ी, ट्रेविस हेड (43 रन) और मार्नस लाबुशेन (35 रन) ही दहाई के अंक तक पहुंच सके। तीसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही। रविचंद्रन अश्विन ने कल के सेट बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 43 रन के निजी स्कोर पर विकेट कीपर भरत के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।
अश्विन-जडेजा ने मचाया धमाल
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने जहां स्टीव स्मिथ (9 रन) और मैट रेनशा (2 रन) को आउट किया। वहीं जडेजा ने पीटर हैंड्सकांब (0 रन), कप्तान पैट कमिस (0 रन), नेथन लॉयन (8 रन) को पैवेलियन लौटा दिया। जडेजा ने कुल 42 रन देकर 7 विकेट लिए जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
2️⃣-0️⃣ ✅@cheteshwar1 with the winning runs as #TeamIndia register a 6️⃣-wicket win in Delhi 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/1wrCKXPASU
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलियाः डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकांब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिस (कप्तान), टाड मर्फी, नाथन लियोन, मैट रेनशा, मैथ्यू कुहनमैन।