
उज्जैन। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने आज उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर भगवान महाकाल का अभिषेक किया। इसके साथ ही महाकाल लोक का भ्रमण भी किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद रहे।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 2 दिन के इंदौर दौरे पर आए हुए हैं। वे शुक्रवार सुबह दिल्ली से विशेष वायुयान से इंदौर पहुंचे। इसके बाद सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उज्जैन आए और सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे। जहां उनका मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया।
ई-कार्ट से किया महाकाल लोक का भ्रमण
इसके बाद नेपाल के पीएम ने ई-कार्ट में बैठकर महाकाल लोक का भ्रमण किया। इसके बाद महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया। मंदिर के शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा ने पूजन विधि संपन्न कराई।
#उज्जैन : #नेपाल के पीएम #पुष्प_कमल_दहल प्रचंड ने किए #बाबा_महाकाल के दर्शन। गर्भगृह में पूजन के दौरान प्रचंड ने नेपाल से लाए 100 रुद्राक्षों की माला भेंट की और 51 हजार रुपए नकद भी चढ़ाए। प्रचंड के साथ राज्यपाल #मंगू_भाई_पटेल ने भी पूजा-अर्चना की। महाकाल लोक का किया भ्रमण, देखें… pic.twitter.com/VNek4H2bFN
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 2, 2023
नेपाल पीएम को धोती-सोला पहनकर गर्भगृह में प्रवेश किया। प्रधानमंत्री ने महाकाल बाबा को भेंट स्वरूप 100 रुद्राक्ष की माला और 51000 नगद भेंट किए। इस मौके पर मंदिर समिति द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का महाकाल का प्रसाद और तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। इसके लिए 1000 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए दोपहर 1:30 बजे तक महाकाल लोक में आम लोगों का प्रवेश बंद रहा। दर्शन के बाद प्रधानमंत्री दहल सड़क मार्ग से इंदौर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान इंदौर उज्जैन मार्ग पर एक लाइन में यातायात बंद रखा गया। वहीं पूरे रास्ते में पुलिस बल तैनात रहा।
महाकाल मंदिर में की थी विशेष साज-सज्जा
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर महाकाल लोक और महाकाल मंदिर में विशेष रूप से साज-सज्जा की गई थी। वहीं हरी फाटक ब्रिज पर दोनों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े-बड़े कट आउट और सुंदर धर्म ध्वजाए लगाई गई थी। प्रधानमंत्री के उज्जैन आगमन पर शहर के कुछ क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया था।
(इनपुट – संदीप पांडला)