राष्ट्रीय

मैनपुरी : तालाब में डूबने से दो सगी बहनों सहित तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के किशनी रोड स्थित एक तालाब में डूबने से दो सगी बहनों समेत तीन बालिकाओं की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बालिकाओं को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें – उत्तराखंड में बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 6 की मौत; CM धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले रामलखन की बेटियां फूलवती(12 वर्षीय) और राजवती (10 वर्षीय) अपनी सहेली खुशबू (9 वर्षीय) पुत्री गब्बर के साथ किशनी रोड पर कूड़ा बीनने के लिए गई थीं। वहां तीनों दोपहर के समय नहाने के लिए एक तालाब में उतर गईं। अचानक गहरे पानी में पैर चले जाने पर तीनों डूबने लगीं।

ये भी पढ़ें – मैनपुरी : सरिया से लदा तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, 4 लोगों की मौत

उन्हें डूबता देख वहां मौजूद पास में ही रहने वाली दो बालिकाओं ने उनके घर जाकर जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button