मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर पुनीत पाठक का एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपने बेहतरीन डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीता है। डांसर के साथ वह एक अच्छे एक्टर भी हैं। हाल ही में पुनीत पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ प्राइवेट मोमेंट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर लोग काफी हैरान हैं।
साड़ी का पल्लू खींचते नजर आ रहे पुनीत
पुनीत इस वीडियो में जमीन पर बैठे हैं। उनके टेबल पर खाने-पीने का सामान रखा है। साथ ही वो साड़ी का पल्लू खींचते हुए नजर आ रहे हैं। पुनित ने पिछले साल ही निधि मुनि से शादी की थी। दोनों की मुलाकात ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर हुई थी। यहीं से इनके बीच नजदीकियां बढ़ी। प्यार हुआ और इस कपल ने शादी कर ली।
https://www.instagram.com/reel/CUracz1jfZT/?utm_source=ig_web_copy_link
पत्नी ने शेयर किया वीडियो
पुनीत की पत्नी निधि मुनि सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा की, जो देखते ही वायरल हो गई। लेकिन उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। कुछ लोग जहां पुनीत पाठक का सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों के लिए पुनीत मजाक का विषय बन गए हैं। पुनीत पाठक को इस हालत में देखना दर्शकों के लिए बेहद चौंकाने वाली बात है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया में कहा कि वे पूरा वीडियो देख भी नहीं सके क्योंकि पुनीत को इस तरह देखना उन्हें सहज नहीं लगता।