
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि ‘रानी कमलनापति को कमलनाथ जी ने फर्जी बताया, आपका गला नहीं रुंधा उस वक्त। भारत मूल की एक जनजाति की महारानी को आप फर्जी बता रहे हो। इससे आदिवासियों के बारे में कांग्रेस की और आपकी सोच समझ आती है। आपको सिर्फ इटली की महारानी नजर आती हैं, दूसरे नजर नहीं आते। सोनिया गांधी जी को इस बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए कि वह कमलनाथ जी के मत से सहमत हैं या नहीं। कमलनाथ जी का बयान मैंने सुना था, मैं इस बयान की निंदा करता हूं, घोर भर्त्सना करता हूं। जिस तरह से कमलनाथ जी ने रानी कमलापति को लेकर जिन शब्दों का प्रयोग किया है, उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
#भोपाल : गृह मंत्री #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा ने #रानी_कमलापति पर #कमलनाथ के #बयान की निंदा की, कहा- ‘कमलनाथ सार्वजनिक रूप से #माफी मांगें’@drnarottammisra @BJP4MP @OfficeOfKNath @INCMP #RaniKamalaPati #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/CWqKoWSkgM
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 17, 2023
‘कमलनाथ का गेम ओवर’ : गृह मंत्री
कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी करने वाली है, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह वचन पत्र नहीं छलावा पत्र है। यह पिछली बार भी जनता को धोखा दे चुके हैं, उसी को दोहराने वाले हैं। मैंने समाचार देखा जिसमें कमलनाथ जी ने 60 सीटें दिग्विजय सिंह (बंटाधारी) को दे दी हैं। इससे उन्होंने यह मान लिया है कि इन सीटों पर तो उनकी हार होनी ही है, बाकी बची 170 सीटों के लिए ही चुनाव लड़ेंगे। कमलनाथ जी अपने AC कमरों में बैठकर फैसला लेते हैं, जनता के बीच तो कभी जाते नहीं है। लेकिन अब गेम ओवर हो चुका है, जनता जान चुकी है की ये छलावा पत्र है।
कमलनाथ द्वारा सेन समाज के आयोग बनाए जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि वह जानते हैं कि उनकी सरकार आनी नहीं है, इसलिए वह कुछ भी बोल रहे हैं। लेकिन अब जनता जान चुकी है यह छलावा करते हैं। इनका वचन पत्र भी छलावा है, री प्रिंट है। सिर्फ तारीख चेंज है बाकी सब पुराने वचन पत्र जैसा ही है। यह वचन पत्र सिर्फ कागजों का पुलिंदा है। कमलनाथ जी कई यात्रा को हरी झंडी दिखाते हैं वो यात्राएं पहले दिन तो दिखती है, लेकिन उसके बाद कहा विलुप्त हो जाती है पता नहीं। उनकी पार्टी के नेता उनकी ही बात नहीं मानते हैं।
#कांग्रेस वचन पत्र नहीं #छलावा_पत्र बना रही है, #कमलनाथ का गेम ओवर हो चुका है : #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा, गृह मंत्री (म.प्र)@drnarottammisra @BJP4MP @OfficeOfKNath@INCMP #MPNews #PeoplesUpdate #MPElection2023 pic.twitter.com/eGjQNB84E8
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 17, 2023