कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: देश में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमण दर फिर पांच प्रतिशत के पार

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,738 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 18,558 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 1,34,933 हो गई है। वहीं कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने 7 राज्यों के लिए एडवायजरी जारी की है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 18,738
कुल मामले: 4,41,45,732
एक्टिव केस: 1,34,933
कुल रिकवरी: 4,34,84,110
कुल मृत्यु: 5,26,689
कुल वैक्सीनेशन: 2,06,21,79,411

क्या है रिकवरी रेट?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.31 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.50 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.02% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.63% है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 9 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 40 लोगों की मौत हुई है। इसमें केरल में हुई आठ पुरानी मौतों को भी जोड़ा गया है। बीते 24 घंटों में 9 मौतें महाराष्ट्र, चार-चार मौतें छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल, 3 मणिपुर, 2 मध्यप्रदेश, वहीं बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मेघालय, ओडिशा, पंजाब व त्रिपुरा में एक-एक मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना के 19000 से ज्यादा नए केस, कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई भी हुए संक्रमित

केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को चिट्ठी लिखी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु के प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को अलग-अलग पत्र लिखा।

इन राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी नियमों के पालन का निर्देश दिया गया है। साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी लाने भी कहा है। केंद्र की चिंता आने वाले त्योहारों को लेकर है जिनमें कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button