जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर में रेलकर्मी ने परिवार सहित की आत्महत्या, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार सुबह भेड़ाघाट रेलवे ट्रैक पर रेलकर्मी ने पत्नी और दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। रेलवे ट्रैक पर दूर-दूर तक शव बिखरे पड़े दिखे। सूचना मिलने के बाद जीआरपी और भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

नगर पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा ने बताया कि यह घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सिहोदा गांव में रेलवे लाइन पर हुई। सिहोदा गांव निवासी नरेंद्र चढ़ार, उसकी पत्नी रीना और छह साल और तीन महीने की दो बेटियों के शव रेलवे लाइन पर मिले, जबकि उनकी बाइक पास में खड़ी मिली। घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

क्यों उठाया यह कदम…?

जानकारी के मुताबिक, रेलकर्मी ने पारिवारिक विवाद में यह कदम उठाया है। बता दें कि नरेंद्र चढ़ार (32) रेलवे में ग्रुप-डी कर्मचारी थे। पत्नी रीना चढ़ार (26) के साथ उन्होंने बेटी सानवी (6) और मानवी (3 महीने) के साथ आत्महत्या कर ली।

नरेंद्र चढ़ार के ससुर शंकर लाल चढ़ार ने बताया कि उनकी बेटी रीना ने मंगलवार को फोन करके उन्हें अपनी सास के साथ हुए विवाद के बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि यह एक सामान्य और परिवार का अंदरुनी मामला था। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके दामाद और बेटी ने यह कदम क्यों उठाया और उन्हें इस बारे में सुबह पता चला।

संबंधित खबरें...

Back to top button